उदयपुर। झीलों की नगरी उदयपुर की अंतरराष्ट्रीय ओपन वाटर स्विमर झरना कुमावत ने यूनाइटेड किंगडम के उत्तरी इंग्लैंड की लेक कोनिस्टन में 3 घंटे 15 मिनट एन्ड टू एन्ड स्विमिंग कर 8.3 किलोमीटर का सफर बिना रुके पार कर एक नया कीर्तिमान भारत के लिए हांसिल कर उदयपुर शहर और राजस्थान का नाम रोशन किया है।
झरना ने यह तैराकी ब्रिटिश समर टाइम के अनुसार रविवार को सुबह 10 बजे पूरी की। उनके इस अचीवमेंट के बाद सोशल मिडिया पर भारत की इस बेटी के लिए लगातार फैंस की बधाईयां मिल रही है।
झरना टाइप 1 डायबिटिक पेशेंट है और इंसुलिन पर भी निर्भर रहती है ऐसे में झरना ने यह स्विम ग्लूकोस मोनिटरिंग डिवाइस लगा कर तय की जिससे कि वो सुरक्षात्मक रूप से इस सोलो स्विम को पूरा कर पाए।
झरना ने बताया कि पिछले 3 साल से वो ओपन वाटर स्विमिंग का प्रशिक्षण ले रही है, और पूरे साल समुद्र, नदी या झीलों में स्विम करती है। सर्दियों में भी उनके स्विमिंग का हुनर बरकरार रहे इसके लिए भी झरना सर्दियों में ठंडे पानी मे ओपन वाटर स्विमिंग करती रहती है।
इस नए कीर्तिमान को हांसिल करने के बाद झरना कहती है कि वह पहली भारतीय महिला है जो यूके में होने वाली रेस केटेगरी में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है, लेकिन वो चाहती है कि यूके में रह रही अन्य भारतीय महिलाएं भी जागरूक हो और ओपन वाटर स्विम के जोश और आनंद को जिये।
इससे पहले झरना ने 2022 में अपने 5 सदस्यों के साथ इंग्लैंड के डोवर बीच से फ्रांस तक 33 किलोमीटर का समुद्री रास्ता अपनी रिले टीम के साथ 14 घंटे 40 मिनट में तय कर उदयपुर का नाम रोशन किया था।
इंग्लैंड में नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए कॉन्ट्रेक्ट मैनेजर के पद पर कार्य कर रही भारतीय मूल की 39 वर्षीय झरना कुमावत पिछले 13 सालों से यूके में रहती है, उनके 2 बच्चे 9 और 6 साल के है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal