उदयपुर 30 जून 2023 । राजस्थान कयाकिंग एवँ केनोइंग संघ द्वारा संचालित जलक्रीड़ा केन्द्र, फतेहसागर के खिलाडियों को भेंट स्वरूप 6 नवीन नावें मिली। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने होटल लेकएण्ड में आयोजित एक समारोह के दौरान इनका लोकार्पण कर खिलाड़ियों को बधाई दी और नाव भेंट करने वाले समाजसेवियों का आभार जताया। अल्का ग्रुप ऑफ होटल्स के प्रबंध निदेशक ऋषित भंडारी ने 4 बोट्स व राजस्थान कयाकिंग एवँ केनोइंग संघ के चैयरमेन पीयूष कच्छावा ने 2 बोट्स भेंट की।
कलक्टर ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपके लिएद सुविधाओं की कोई कमी नहीं है, सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर उदयपुर का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर भारतीय ड्रैगन बोट चेयरमैन दिलीप सिंह चौहान व कयाकिंग केनोइंग कोच निश्चय सिंह चौहान, राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर के धाभाई, उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह, संघ के उपाध्यक्ष भगवान स्वरुप वैष्णव, राजस्थान ड्रैगन बोट चैयरमेन अजय अग्रवाल, सालालोम चैयरमेन नवल सिंह चुण्डावत, कैनो पोलो चैयरमेन वीरम देव सिंह कृष्णावत, चैयरमेन तुषार मेहता, तकनीकी सलाहकार दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव व संघ के अधिकारियो ने अल्का ग्रुप ऑफ़ होटल्स के प्रबंध निदेशक ऋषित भंडारी को धन्यवाद अर्पित किया एवँ खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
समारोह के उपरांत कलेक्टर ने अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी तनिष्क पटवा, कनिष्का कुमावत, रुद्र प्रताप सिंह, वंश, सक्षम कुमावत, पार्थ, अनाया, अनन्त सिंघवी, सगुन, प्राणवी कुमावत, जॉय कुमावत, शिव नंदिनी, मनस्वी, मानस सुखवाल, चारवी आदि (राष्ट्रीय खिलाड़ियों) को हरी झंडी दिखा कर नवीन बोट्स को होटल लेकेण्ड से प्रशिक्षण केन्द्र, फतेहसागर पाल के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक नरेंद्र पटवा, प्रमोद कुमावत, श्रीमती सरोज सुखवाल, मुकेश कुमावत, राजेश गौतम, सुनील कुमावत, संजय, श्रीमती कल्पना कुमावत, श्रीमती टीना, श्रीमती वीणा आदि ने भी ऋषित भंडारी एवं कलेक्टर मीणा का आभार जताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal