उदयपुर 28 नवंबर 2024 ।उदयपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय उदयपुर जिला अंडर-13 शतरंज चैम्पियनशिप 2024 सफल समापन दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता में 180 खिलाड़ियो ने भाग लिया। बालक और बालिका वर्ग में शीर्ष 15-15 खिलाड़ियों को उनक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
बालिका वर्ग में एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 3 की कियाना परिहार ने 5.5 अंकों के साथ खिताब अपने नाम किया। डीपीएस स्कूल, भुवाणा की अद्विका सरूपरिया ने भी 5.5 अंक हासिल किए और टाईब्रेक में दूसरे स्थान पर रहीं। महाराणा मेवाड़ विद्यापीठ स्कूल की खुश्मिता पालीवाल ने 5 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य शानदार प्रदर्शन करने वालों में डीपीएस स्कूल, भुवाणा की नेहल तलेसरा और सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की लोरिशा कोठारी चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं। डीपीएस स्कूल, भुवाणा की हिमानी छापरवाल, एमडीएस स्कूल की वीरा कागे और डीपीएस स्कूल, भुवाणा की गीत विरानी ने 4.5 अंकों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।
शीर्ष 15 में जगह बनाने वालों में सेंट एंथोनी स्कूल, सेक्टर 4 की प्रतिष्ठा जरोली, सेंट पॉल स्कूल की जेस्वी चौबीसा, सेंट एंथोनी स्कूल की चार्वी माहेश्वरी, सेंट पॉल स्कूल की रीति गुप्ता, एमडीएस स्कूल की मोरल मेहता, महाराणा मेवाड़ विद्यापीठ की खुशी पगारिया और सेंट मैरी स्कूल की विहाना कोठारी ने 4-4 अंक हासिल किए।
बालक वर्ग में रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल के अमय जैन ने 6.5 अंकों के साथ खिताब पर कब्जा किया। उनके सहपाठी ऋषान जैन ने 6 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। डीपीएस स्कूल, भुवाणा के लव अग्रवाल और एमडीएस स्कूल के विनीत कागे ने भी 6-6 अंक हासिल किए और टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः तीसर और चौथे स्थान पर रहे। सेंट टेरेसा स्कूल के श्रयांश पुरी, एमडीएस स्कूल के धनंजय शुक्ला, सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के निहार पटेल और सेंट एंथोनी स्कूल के परम वधवानी ने 5.5-5.5 अंकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
शीर्ष 15 में स्थान बनाने वालों में कियान सुरेजा, विटी इंटरनेशनल स्कूल के वियान्श भटनागर, सेंट एंथोनी स्कूल के प्रियांशु नायक, डीपीएस स्कूल, भुवाणा के अगस्त्य लोढ़ा, एकांश जैन, स्टेप बाय स्टेप हाई स्कूल के अश्मीत डूंग और सेंट एंथोनी स्कूल के कुणाल पालीवाल ने 5-5 अंक हासिल किए।
सभी विजेताओं को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा, जबकि प्रत्येक वर्ग के शीर्ष चार खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण समारोह 30 नवंबर 2024, शनिवार को डीपीएस स्कूल में ही आयोजित किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal