अपराजित रहते हुए जीती नेशनल अंडर-9 गर्ल्स चैंपियनशिप
पुणे, 2 जनवरी 2025: उदयपुर, राजस्थान की 9 वर्षीय शतरंज सेंसेशन,कियाना परिहार ने, राष्ट्रीय अंडर -9 गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप जीतकर एक और उपलब्धि हासिल की है। पुणे में 27 दिसंबर, 2024 से 2 जनवरी, 2025 तक आयोजित टूर्नामेंट में कियाना ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया।
राष्ट्रीय अंडर -9 गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप में, कियाना 8वें राउंड तक दो अन्य खिलाड़ियों के साथ बराबरी पर थी और 9वें राउंड में बढ़त लेने के बाद अंतिम राउंड तक अपनी बढ़त बनाए रखी, 11 में से 10 अंक हासिल किए और खिताब जीता।
अंतिम 4 राउंड में, कियाना ने कुछ कठिन प्रतिद्वंद्वियों को हराकर अपनी रणनीतिक बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया, जिनमें दिल्ली की वंशिका रावत, दूसरी रनर-अप, साथ ही तमिलनाडु की हरिप्रर्णा, तेलंगाना की अंशिता और गुजरात की आश्वी सिंह शामिल थीं। पूरे टूर्नामेंट में उनकी अजेय चलने की स्थिति उनकी मानसिक मजबूती और शतरंज कौशल का प्रमाण है।
कियाना परिहार अब विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी , राजस्थान की 9 वर्षीय शतरंज सेंसेशन को 2025 होने वाले प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है , विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप जॉर्जिया के बाटुमी में , ग्रीस में FIDE विश्व कैडेट रैपिड और ब्लिट्ज़ और एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप जो की थाईलैंड में होगी।
उदयपुर के एमडीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा कियाना ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय शतरंज सर्किट में अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने एशियाई युवा शतरंज चैंपियनशिप में 5 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते हैं, जो उनकी असाधारण प्रतिभा और खेल के प्रति उनकी समर्पण का प्रमाण है।
कियाना के कोच हेमल थांकी ने उनकी क्षमताओं पर विश्वास व्यक्त किया है। "कियाना ने अपने कौशल को विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत की है, और उनकी मेहनत रंग लाई है। हमें विश्वास है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाएंगी।"
राष्ट्रीय चैंपियन के रूप में, कियाना ने देश की होनहार युवा शतरंज खिलाड़ियों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त की है। उनकी जीत युवा शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करती है और उनके परिवार, स्कूल और समुदाय के लिए एक गर्व का क्षण है।
चैंपियन बनने पर लेकसिटी में खुशी की लहर
खिलाड़ियों व पदाधिकारी शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित करते हुए ने कहा कि इससे राजस्थान में शतरंज को एक नया आयाम मिलेगा। इस अवसर पर बुध्दिबल सेवा संस्थान द्वारा संचालित चेस इन लेकसिटी के पदाधिकारी संरक्षक तुषार मेहता, अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ,उपाध्यक्ष डॉ ओम साहू, राजस्थान राज्य संघ के राजेंद्र तेली, एडवोकेट मनीष मोगरा, सचिन विकास साहू ,निलेश कुमावत ,मनीष चंडालिया, कुशल पटेल, भावेश, कपिल साहू, रिचिंन जैन व समस्त पदाधिकारी व सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस के खिलाड़ियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए ने सभी ने बधाई प्रेषित की गई । प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया इस पूरे सफर में किया ना की माता-पिता जितेंद्र परिहार व डॉक्टर मनीष गहलोत ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal