उदयपुर, 13 जनवरी, 2024। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भूपाल नोबल्स कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा सुश्री कृष्णा कँवर गहलोत आल इंडिया आइस स्केटिंग चैपियनशिप जीतने वाली उदयपुर की पहली आइस स्केटर बनी। कृष्णा कँवर ने ऑल इंडिया आइस स्केटिंग चैपियनशिप 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता।
कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. प्रेम सिंह रावलोत ने कृष्णा का अभिनन्दन करते हुए बधाई देते हुए बताया कि आइस स्केटिंग एसोशिएशन ऑफ इंडिया द्वारा ऑल इंडिया ओपन चेम्पियनशिप नोविस 2024 का आयोजन दिल्ली गुरुग्राम में एमिएयन्स मॉल स्थित आइस स्केटिंग रिंक पर किया गया था, जिसमें कृष्णा कंवर ने स्पीड स्केटिंग के 500 मीटर में स्वर्ण और फिगर स्केटिंग में रजत पदक प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि यह संस्थान एवं उदयपुर के लिए गौरव का विषय है। उदयपुर की पहली आइस स्केटिंग विजेता बनकर कृष्णा ने उदयपुर का नाम रोशन किया।
कृष्णा की इस अद्वितीय उपलब्धि पर भूपाल नोबल्स संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष, कर्नल प्रो एस एस सारंगदेवोत, सचिव डाॅ.महेन्द्र सिंह आगरिया, प्रबन्धक निदेशक मोह्ब्बत सिंह राठौड़, वित्तमंत्री शक्ति सिंह राणावत ने बधाई दी एवं आगे भी इसी तरह उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं। आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं नेशनल गेम्स के चेयरमैन अभिताब शर्मा एवं सेकेट्री जगराज सहानी ने उक्त पदक प्रदान किये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal