लेकसिटी मई ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 2025 संपन्न


लेकसिटी मई ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 2025 संपन्न

प्रणय और लॉरिशा बने विजेता

 
chess

उदयपुर 20 मई 2025। सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस द्वारा आयोजित और कैसल माइंड चेस अकादमी के तकनीकी सहयोग से लेकसिटी मई ओपन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट 2025 का शानदार समापन सेक्टर 4 स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में संपन्न हुआ। 

आयोजन सचिव व प्रशिक्षक निलेश कुमावत ने बताया कि टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए थे: ग्रुप ए (अंडर 5, 7, 9, 11) और ग्रुप बी (अंडर 13, 15, 17, 19) एवं सीनियर। प्रत्येक वर्ग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में लेकसिटी उदयपुर के खिलाड़ियों के साथ-साथ भीलवाड़ा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजसमंद के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया, 

कार्यक्रम के समापन समारोह के अतिथि के रूप में कपिल गर्ग, विकास साहू, निलेश कुमावत, मनीष चंडालिया, कुशल पटेल, भावेश ,सिद्धार्थ जैन ,कपिल साहू, प्रखर चपलोत, हार्दिक दक, दिव्यांशु बबेल सहित अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए।  

ग्रुप-A वर्ग में प्रणय चोरडिया ओवरऑल चैंपियन रहे, जबकि ग्रुप-B वर्ग में लॉरिशा कोठारी ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। अंडर 05 में प्रथम स्थान पर जश गखरेजा रहे, जिन्हें ₹1100 नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। द्वितीय स्थान साहिरा क़ैसर को प्राप्त हुआ, जिन्हें ₹700 नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। वहीं तृतीय स्थान पर दक्ष दरक रहे, जिन्हें ₹500 नगद राशि व ट्रॉफी दी गई। अंडर-7 श्रेणी में शीर्ष 10 प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 

इस श्रेणी में प्रथम स्थान तेजस मिश्रा ने प्राप्त किया, जिन्हें ₹1100 नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। द्वितीय स्थान निर्वैर कालरा को मिला, जिन्हें ₹700 नगद राशि व ट्रॉफी दी गई। तृतीय स्थान अजूनी कालरा को प्राप्त हुआ, जिन्हें ₹500 नगद राशि व ट्रॉफी दी गई। इसके अतिरिक्त विराज दरक, काव्यांश नागदा, देवांश महेश्वरी, कुंज कलाल, हेतिका आहरी, अयांश कंठेड़, और क्रशनवी झाला ने टॉप 10 में स्थान बनाकर ट्रॉफी प्राप्त की अंडर-9 श्रेणी में प्रतिभागियों ने अत्यंत उत्साहजनक प्रदर्शन किया। 

इस श्रेणी में प्रथम स्थान देवांश खेतान ने प्राप्त किया, जिन्हें ₹1100 नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। द्वितीय स्थान नमिता असवानी को मिला, जिन्हें ₹700 नगद राशि व ट्रॉफी दी गई।तृतीय स्थान युवान मेनारिया को प्राप्त हुआ, जिन्हें ₹500 नगद राशि व ट्रॉफी दी गई। चतुर्थ स्थान काव्यांश सेन को मिला, जिन्हें ₹400 नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई।इसके अतिरिक्त गर्वित डोडियार, संस्कार भटनावत, विधान काला, विधित कवड़िया, देवांशी बाहेती और लक्षेन्द्र अभिन्न ने टॉप 10 में स्थान बनाकर ट्रॉफियाँ प्राप्त कीं अंडर-11 श्रेणी में भी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया। 

इस वर्ग में प्रथम स्थान लव अग्रवाल को प्राप्त हुआ, जिन्हें ₹1100 नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई।द्वितीय स्थान परम वाधवानी ने हासिल किया, जिन्हें ₹700 नगद राशि व ट्रॉफी दी गई।तृतीय स्थान रुद्रांश भारद्वाज रहे, जिन्हें ₹500 नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। चतुर्थ स्थान यधंत चित्तोरा को प्राप्त हुआ, जिन्हें ₹400 नगद राशि व ट्रॉफी दी गई। 

इसके अलावा अगस्त्य लोढ़ा, अर्हम मेहता, रिधान जैन, यक्षित चित्तोरा, देव मोहन मिश्रा और दिव्यांश माथुर ने शीर्ष 10 में स्थान बनाकर ट्रॉफियाँ प्राप्त कीं अंडर-13 श्रेणी में प्रतिभागियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस वर्ग में प्रथम स्थान समृद्ध खरे ने प्राप्त किया, जिन्हें ₹1100 नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई।द्वितीय स्थान दर्श राठी को मिला, जिन्हें ₹700 नगद राशि व ट्रॉफी दी गई।तृतीय स्थान हिमानी छापरवाल रहीं, जिन्हें ₹500 नगद राशि व ट्रॉफी दी गई। चतुर्थ स्थान विनीत कागे को प्राप्त हुआ, जिन्हें ₹400 नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की गई। अंडर-15 श्रेणी में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और रणनीतिक सोच का शानदार प्रदर्शन किया। 

इस वर्ग के विजेताओं की सूची इस प्रकार है: प्रथम स्थान: जेनील परमार ₹1100 नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय स्थान: साहू मितांश ₹700 नगद एवं ट्रॉफीतृतीय स्थान: साहू अनिरुद्ध ₹500 नगद एवं ट्रॉफी चतुर्थ स्थान: निहार पटेल ₹400 नगद एवं ट्रॉफी अंडर-19 श्रेणी में खिलाड़ियों ने परिपक्वता, धैर्य और बेहतरीन रणनीति का परिचय दिया। 

इस वर्ग के विजेताओं की सूची इस प्रकार है प्रथम स्थान: मानस म्यूनट ₹1100 नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय स्थान: अर्जुन अरोड़ा ₹700 नगद एवं ट्रॉफी तृतीय स्थान: आर्यन उनटवाल ₹500 नगद एवं ट्रॉफी सीनियर श्रेणी में प्रथम स्थान: यजत व्यास ₹1100 नगद एवं ट्रॉफी द्वितीय स्थान सुधाकर ₹700 नगद एवं ट्रॉफीतृतीय स्थान: गोविंद शर्मा ₹500 नगद एवं ट्रॉफी चतुर्थ स्थान: अस्वानी अमित ₹400 नगद एवं ट्रॉफी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal