उस्ताद करण सिंह पहलवान स्मृति लेकसिटी ओपन इनामी शतरंज प्रतियोगिता रविवार 19 सितंबर को


उस्ताद करण सिंह पहलवान स्मृति लेकसिटी ओपन इनामी शतरंज प्रतियोगिता रविवार 19 सितंबर को

32000 रूपये की ईनामी राशि दांव पर होगी प्रतियोगिता में 

 
Free Chess Training Camp at Gulab Bagh on 3rd May

उस्ताद करण सिंह पहलवान, श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला व चेस इन लेकसिटी की मेजबानी मे होगी प्रतियोगिता

उदयपुर 17 सितंबर 2021 । उस्ताद करण सिंह पहलवान, श्री भीम राष्ट्रीय व्यायामशाला व चेस इन लेकसिटी की मेजबानी मे उस्ताद करण सिंह स्मृति लेकसिटी ओपन इनामी शतरंज प्रतियोगिता रविवार 19 सितंबर को भास्करन अधिबन चेस एकेडमी मा कर्मा साहु धाम सेलिब्रेशन माॅल के सामने मे शुरू होगी। 

व्यायामशाला के संचालक व चैस इन लेक सिटी के उपाध्यक्ष डॉ दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता स्विस पद्धति के अंतर्गत 5 चक्रो मे खेली जाएगी। 1 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 32000 रूपये होगी। जिसमें कुल 40 नकद व 28 ट्रॉफी के इनाम वितरित किए जाएंगे प्रतियोगिता का पहला चक्र 9ः30 बजे से खेला जाएगा।  

उक्त प्रतियोगिता मे बालक व बालिका वर्ग मे वर्ग ए में अण्डर 13,11, 9,7 व वर्ग बी मे सिनियर वर्ग, अण्डर 19, 17, 15 मे प्रथम स्थान पर 1100 रूपये, दुसरे स्थान पर 900 रूपये, तीसरे स्थान पर 700 रूपये वह चौथे स्थान पर ₹500 साथ ही  पांचवे से 6वे स्थान तक ट्राफी व वर्ग ए व वर्ग बी मे बालिका में प्रथम स्थान पर 1100 रूपये, दुसरे स्थान पर 900 रूपये, तीसरे स्थान पर 700 रूपये वह चौथे स्थान पर ₹500 साथ ही  पांचवे से 10वे स्थान तक ट्राफी प्रदान की जायेगी। 

लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि इस 1 दिवसीय प्रतियोगिता मे बालक व बालिका वर्ग मे प्रथम से 6वे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को पुरूस्कार तथा शेष सभी खिलाड़ियो को प्रमाण पत्र वह स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।  प्उक्त 1 दिवसीय प्रतियोगिता मे 40 नकद पुरस्कार व 28 ट्राॅफी दी जाएगी। प्रतियोगिता में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और उसके अंतर्गत प्रतियोगिता कराई जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal