लायन्स क्लब्स अन्तर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 की 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

लायन्स क्लब्स अन्तर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 की 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

टुर्नामेन्ट में 8 पुरूष व 2 महिला सहित 10 टीमें ले रही भाग

 
लायन्स क्लब्स अन्तर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 की 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

प्रथम दिन 4 मैच खेले गये

उदयपुर। लायन्स क्लब्स अन्तर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3233 ई-2 द्वारा पहली बार प्रान्त में लायन्स सदस्यों के बीच मुस्कराहट के साथ सेवा सहित भातृत्व भाव का महाकुंभ प्रान्तपाल लायन संजय भण्डारी के नेतृत्व में फिल्ड क्लब मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ शुरू हुआ।

प्रान्तीय सचिव मुख्यालय जितेन्द्र सिसोदिया ने बताया कि प्रथम दिन 4 मैच खेले गये। पहला मैच 12 ओवर का और शेष तीन मैच 10-10 ओवर के खेले गये। पहला मैच पीबीसी राॅयल व उदयपुर टाईगर के बीच हुआ। पहले खेलते हुए उदयपुर टाईगर ने 12 ओवर में 116 रन बनायें, जवाब में पीबीसी 46 रन पर ऑल आउट हो गयी। उदयपुर टाईगर ने 70 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच नितिन शुक्ला रहे।

दूसरा मैच नागौरी एक्स्ट्रीम ब्लास्ट व बीबी राॅयल्स के बीच खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए बीबी राॅयल्स ने 2 विकिट खोकर पर 60 रन बनायें, जवाब ने नागौरी एक्स्ट्रीम ने मात्र 1 विकिट खेाकर 61 रन बनाकर 9 मैच जीत लिया। मैच में किशन मैन ऑफ़ द मैच रहें। तीसरा मैच आबू स्पोर्टन व जोधपुर वारीयर्स के बीच खेला गया, जिसमें जोधपुर वाॅरीयर्स ने पहले खेलते हुए 6 विकिट पर 80 रन बनायें जवाब मे आबू स्पोर्टन ने 2 विकिट खोकर 81 रन बना कर मैच 8 विकिट से जीत लिया। मैच में मैन ऑफ़ द मैच प्रतीक रहे।

अंतिम मैच हाड़ौती किंग व शिवांची मालानी के बीच खेला गया। जिसमें शिवांची मालानी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए मात्र 3 विकिट खोकर 144 रन बना लिये। जवाब में हाड़ौती की टीम मैच में टिक नहीं सकी और मात्र 41 रन पर ढेर हो गयी। शिवांची मालानी ने 103 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच दिलीप रहे। सभी मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किये गये।

प्रान्तीय केबिनेट सचिव लायन श्याम नागौरी ने बताया कि  इससे पूर्व फिल्ड क्लब मैदान पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौडगढ़ के सांसद सी.पी.जोशी, एमजेएफ लायन संजय भण्डारी, एमजेएफ लायन सुधीर गोयल, पीजीडी लायन डॉ. डी.एस. चौधरी, फील्ड क्लब के सेक्रेट्री यशवन्त आंचलिया, दीपक हिंगड़ एवं भाजपा नेता गजपालसिंह राठौड़ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। 

समारोह का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर कत्थक नृत्य के साथ गणपति वन्दना प्रियांशी जोशी ने प्रस्तुत की। इसके साथ ही अतिथियों का माला, उपरना, पगड़ी और मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत अभिनन्दन किया गया।

सांसद सीपी जोशी ने क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा के साथ ही मैच प्रारम्भ हुए। घोषणा के साथ ही आसामन में रंग-बिरंगे गुब्बारें उड़ाये गये, तालियों की गडगड़ाहट के साथ पूरा स्टेडियम गूंज उठा। बैण्ड की सुमधुर धुन पर सभी टीमों ने एक-एक कर ग्राउण्ड में परेड की। सभी टीमों ने अलग-अलग रंगों की ड्रेस पहनी हुई थी।  

इस अवसर पर सांसद जोशी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से मन प्रसन्न रहता है एवं तनाव से मुक्ति मिलती है। लायन्स क्लब की सेवाओं का कोई सानी नहीं है। इस देश में लायन्स क्लब जैसा संगठन भी है जो महामारी के दौर में जन सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाकर जन जीवन को बचाने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया।

स्वागत उद्बोधन देते हुए एमजेएफ लायन संजय भण्डारी ने सभी अतिथियों, बाहर से आई हुई प्रतियोगी टीमों एवं आयोजकों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता पिछले पांच सालों से लगातार आयोजित हो रही है। प्रति वर्ष यह दिसम्बर माह में होती है लेकिन इस बार कोरोनाकाल के कारण इसे फरवरी में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आयोजन के लिए सभी को बधाइयां देते हुए सफलता की कामना की। समारोह को डॉ. डी.एस. चौधरी व यशवन्त आंचलिया ने भी संबोधित किया।

लायन वी.के. लाडिया ने कहा कि महामारी के दौर के तनाव के बाद तनाव मुक्त होने के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं जरूरी है। कोरोनाकाल में लायन्स क्लब की सेवा अत्यन्त ही महत्वूर्ण रही है।

लायन श्याम नागौरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ ही बालीवुड अंताक्षरी एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी शामिल है क्योंकि खेल और गायन तनाव मुक्ति के साधन होते हैं। धन्यवाद लायन सुधीर गोयल ने ज्ञापित किया। समारोह का संचालन सुनीता वेद ने किया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal