उदयपुर । फोरम सेलिब्रेशन माॅल में ‘‘चैस व्हिज-2020 जूनियर चैस चैम्पियनशिप’’ में नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के लगभग 700 बच्चों ने 4 अलग-अलग श्रेणियों में फोरम सेलिब्रेशन माॅल में भाग लिया।
फोरम सेलिब्रेशन माॅल एवं चैस इन लेकसिटी के संयुक्त तत्वावधान में हुए आयोजन के दूसरे दिन विजेताओं में एमडीएस, सेण्ट एन्थोनीज, क्राॅसरोड्स एवं विट्टी स्कूल के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा।
विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे - कक्षा नर्सरी से एच.के.जी. वर्ग में बालकों में प्रथम अमय जैन, द्वितीय पार्श्व परमार, तृतीय शौर्य चौधरी, बालिकाओं के वर्ग में चारवी मोदी, द्वितीय शानवी मारू, तृतीय मोनिषा साहू।
कक्षा 1 से 4 के वर्ग में बालकों में प्रथम संयम मारू, द्वितीय ध्रुवीन जैन, तृतीय मितांष साहू, बालिकाओं के वर्ग में प्रथम कृष्णा जोधावत, द्वितीय अद्विका सरूपरिया, तृतीय तमन्ना गुप्ता।
कक्षा पांचवीं से आठवीं वर्ग में बालकों में प्रथम अरुण कटारिया, द्वितीय पलवित चंडालिया, तृतीय आयुष भोजक, बालिकाओं में प्रथम चारवी पाटीदार, द्वितीय वंशिका बंदवाल, तृतीय वैशाली मिश्रा ।
कक्षा नवीं से 12वीं वर्ग में बालकों में प्रथम गौतम कटारिया, द्वितीय भावेश पंडियार, तृतीय आयुष लोढ़ा, बालिकाओं में प्रथम खुशी मिश्रा, द्वितीय कशिश अग्रवाल, तृतीय विधि वैष्णव रहीं ।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि डाॅ. ललित जोशी (एडीशनल डायरेक्टर एनिमल हसबैण्डरी विभाग), गेस्ट ऑफ़ ऑनर विजेन्द्र अग्रवाल (जुनियर इंजीनियर, जिला प्रधान) एवं डाॅ. सुरेश जैन रहे।
चैम्पियनशिप में राजेन्द्र तेली (इन्टरनेशनल ऑर्बिटर), विकास साहू (इन्टरनेशनल ऑर्बिटर), चैस इन लेकसिटी के नीलेश कुमावत, गायत्री कटारिया आदि का सहयोग भी पूर्ण मिला । विजेताओं को सर्टिफिकेट एवं ईनाम फोरम सेलिब्रेशन माॅल की तरफ से दिये गये।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal