मामा अमान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़


मामा अमान मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़

मामा अमान के पड़पौत्र मेजर जनरल इंदर सिंह जी रालावता रहे मुख्य अतिथि

 
mama aman football

उदयपुर के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि मेजर जनरल इंदर सिंह रलावता ने टूर्नामेंट की शुरूआत उद्घोषणा व फुटबॉल के किक लगाकर की।

इससे पहले भूपाल नोबल्स स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय की अधिष्ठात्रि व प्राचार्या डॉ रेणु राठोड़ ने मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष एकलिंग सिंह झाला, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, विशिष्ठ अतिथि शक्ति सिंह कारोही, भानुप्रताप सिंह सोलंकी, यादवेन्द्र सिंह रलावता, गजेन्द्र सिंह घटियावाली, नवल सिंह चुंडावत आदि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। 

उद्घाटन मैच गुड मॉर्निंग क्लब व जे एंड आर क्लब उदयपुर के बीच हुआ। मध्य समय में मुख्य-अतिथि मेजर जनरल इंदर सिंह जी रलावता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा। उद्घाटन सत्र मैच में, पेनल्टी शूटआउट में गुड मॉर्निंग क्लब ने मैच 3-2 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।

भूपाल नोबल्स विश्विद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो एन बी सिंह व रजिस्ट्रार परबत सिंह राठौड़ ने मुख्य अतिथि को मेवाड़ी पाग, उपरणा, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

पूरे कार्यक्रम का संचालन डॉ उम सिंह राठौड़ व भूपेन्द्र सिंह चौहान ने किया व धन्यवाद की रस्म डॉ रेणु राठौड़ ने अदा की।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal