उदयपुर। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से शहर में आयोजित किये जा रहे 9 दिवसीय 20-20 डे-नाईट मेवाड़ टूरिज़्म कप-2022 के चौथे दिन स्थानीय फील्ड क्लब क्रिकेट मैदान पर खेला गया।
पहले मुकाबले में यूईएमएफ की ओर से बंटू की घातक गेंदबाजी ने होटल ट्राइडेंट को मात्र 85 रनों पर ही रोक दिया। इसमें गौरव चौबीसा ने 30 रनों का योगदान दिया। यूईएमएफ की ओर से गजराज सिंह राजावत और बंटू ने तीन-तीन विकेट एवं मनीष जैन ने दो विकेट हासिल किया।
जवाब में यूईएमएफ ने निर्धारित लक्ष्य को मात्र 11.2 ओवर में प्राप्त कर लिया। बंटू ने 25 रनों का योगदान दिया। होटल ट्राइडेंट की ओर से खत्री ने तीन विकेट हासिल किये। हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर यूईएमएफ के बंटू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
स्थानीय एमबी कॉलेज क्रिकेट मैदान पर दूसरा मैच किंग्स मैजिस्टिक इलेवन और होटल उदयविलास के मध्य खेला गया। किंग्स मजिस्टिक इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में सिद्धार्थ सिंह शक्तावत की शानदार अर्धशतकीय पारी 94 रन और सिद्धार्थ शर्मा के 34 रनों की बदौलत 181 रन बनाए। होटल उदयविलास की ओर से इंनु बना ने दो विकेट हासिल किए।
जवाब में विशाल स्कोर का पीछा करते हुए होटल उदयविलास की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी, सौरभ ने 27 रनों के योगदान दिया। किंग्स मैजेस्टिक इलेवन की ओर से हिट्स बन्ना और अभिमन्यु सिंह ने 2-2 विकेट हासिल किए। शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए सिद्धार्थ सिंह शक्तावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक अन्य मैच में मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने रॉयल्स इलेवन को 9 रनों से हराया। मेवाड़ टूरिज्म क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतीक परिहार के धुआंधार नाबाद 99 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए रॉयल्स इलेवन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी। मेवाड़ टूरिज्म क्लब की ओर से पंकज जोशी, अंशुल बाबेल, प्रतीक परिहार और शरद राव ने एक-एक विकेट लिया। बेहतरीन बल्लेबाजी के प्रदर्शन के आधार पर प्रतीक परिहार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal