मेवाड़ टूरिज़्म कप का चौथा संस्करण 27 से


मेवाड़ टूरिज़्म कप का चौथा संस्करण 27 से

दस दिन तक होगा आयोजन, प्रतिदिन होंगे तीन मैच

 
betting the odds in cricket online betting in india how to play diligently

उदयपुर। मेवाड़ टूरिज्म कप 2023 टी -20 के चौथे संस्करण का आगाज 27 मार्च से स्थानीय फील्ड क्लब क्रिकेट मैदान पर होगा। इसके तहत दिन के अतिरिक्त रात को भी दूधिया रोशनी में मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच 7 अप्रैल को होगा।

मेवाड़ टूरिज़्म कप आयोजन के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिर्फ वो ही खिलाड़ी खेल पाएंगे जो टूरिज्म से जुड़े है। इस प्रतियोगिता में उदयपुर की नामचीन होटल्स शिरकत करेंगी जिनमें होटल ट्राइडेंट, होटल उदयविलास, ताज लेक पैलेस, दी लीला पैलेस, ऑरिका लेमन ट्री, राफेल्स उदयपुर, मेवाड़ टूरिज्म क्लब, राजपूताना टूरिज्म क्लब, राजस्थान टूरिस्ट गाइड यूनियन, रॉयल XI, रॉयल गाइड एवं उदयपुर इवेंट अलायन्स के साथ कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। 

प्रतियोगिता में विजेता को 51000 नकद एवं ट्रॉफी, प्रथम उप विजेता को 31000 नकद एवं ट्रॉफी एवं दवितीय उपविजेता को ट्रॉफी दी जाएगी। आयोजन सचिव यदुराज सिंह कृष्णावत ने बताया कि यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट पद्धति पर खेली जाएगी। आईपीएल की तरह इस प्रतियोगिता में भी सभी टीमें रंगीन कपड़ों में एवं यह प्रतियोगिता सफेद बॉल से खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच प्रातः 6:30 दूसरा मैच सांय 4:00 बजे से तथा अंतिम मैच रात्रि 8 बजे आरम्भ होगा।

उन्होंने बताया कि आयोजन के पीछे उदयपुर टूरिज़्म को बढ़ावा देना, इससे जुड़े लोगों को एक साथ एक ग्राउंड पर लाना और पर्यटकों का ध्यान आकर्षित करना है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal