मिनी होली कप लेकसिटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2025


मिनी होली कप लेकसिटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2025

विहाना कोठारी और शिखर कर्ण बने विजेता

 
mini holi cup

उदयपुर 1 अप्रैल 2025। सीआईएल इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चेस द्वारा आयोजित और कैसल माइंड चेस अकादमी के तकनीकी सहयोग से मिनी होली कप लेकसिटी ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2025 का शानदार समापन सेक्टर 4 स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में संपन्न हुआ। 

आयोजन सचिव व प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए गए थे: ग्रुप ए (अंडर 5, 7, 9, 11) और ग्रुप बी (अंडर 13, 15, 17, 19) एवं सीनियर। प्रत्येक वर्ग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में लेकसिटी उदयपुर के खिलाड़ियों के साथ-साथ जालौर, जयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात, सिरोही, भीलवाड़ा के खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। 

कार्यक्रम के समापन समारोह के अतिथि के रूप में निलेश कुमावत, मनीष चंडालिया, कुशल पटेल, भावेश ,सिद्धार्थ जैन सहित अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए ग्रुप ए ओवरऑल चैंपियन: विहाना कोठारी (₹1500 नकद पुरस्कार) और ग्रुप बी ओवरऑल चैंपियन: शिखर कर्ण (₹1500 नकद पुरस्कार) बने। 

अंडर-5 वर्ग में साहिरा कैसर ने ₹1000 जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।अंडर-7 वर्ग में पार्थ सोनी ने ₹1000 जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, गातिक व्यास ने ₹700 जीतकर द्वितीय स्थान, तेजस मिश्रा ने ₹500 जीतकर तृतीय स्थान और विराज दरक ने ₹400 जीतकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अन्य ट्रॉफी विजेता रहे पर्श्व चपलोत, याधवी मेनारिया, काव्यांश नागदा, लितीशा शर्मा, निरवैर कालरा और अजुनी कालरा।

अंडर-9 वर्ग में विहान करिवाल ने ₹1000 जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, सिद्धांत जैन ने ₹700 जीतकर द्वितीय स्थान, अनंत अग्रवाल ने ₹500 जीतकर तृतीय स्थान और वीरा कागे ने ₹400 जीतकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अन्य ट्रॉफी विजेता रहे - देवांशी बाहेती, अयांश दलाल, पूर्वांश पवार, संस्कार भनावत, धैर्य बोलिया और देवांश खेतान। 

अंडर-11 वर्ग में दिव्यांश माथुर ने ₹1000 जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अर्हम मेहता ने ₹700 जीतकर द्वितीय स्थान, येधांत चित्तौड़ा ने ₹500 जीतकर तृतीय स्थान और धैर्य पगारिया ने ₹400 जीतकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अन्य विजेता रहे - परम वधवानी, लोरिशा कोठारी, रुद्रांश भारद्वाज, यक्षित चित्तौड़ा, विहान अग्रवाल और पार्थ उपाध्याय।

अंडर-13 वर्ग में शिवांगी राठौड़ ने ₹1000 जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, धनंजय शुक्ला ने ₹700 जीतकर द्वितीय स्थान, ऋधान जैन ने ₹500 जीतकर तृतीय स्थान और खुश मेहता ने ₹400 जीतकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अन्य विजेता रहे - विनीत कागे, गीत विरानी, अयांश जैन, सुज्योत मनोज काले, हर्ष साहू और प्रखर चांडवानी।

अंडर-15 वर्ग में सुथार पीयूष महेंद्रभाई ने ₹1000 जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जेनिल परमार ने ₹700 जीतकर द्वितीय स्थान, चारवी महेश्वरी ने ₹500 जीतकर तृतीय स्थान और हिमांश चौबिसा ने ₹400 जीतकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अन्य विजेता रहे - साहू मितांश, ऐकांश जैन, साहू अनिरुद्ध, कविश व्यास, काव्या कोठारी और तमन्ना गुप्ता।

अंडर-17 वर्ग में तनुज सोलंकी ने ₹1000 जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, हार्दिक गुप्ता ने ₹700 जीतकर द्वितीय स्थान, प्रतम माली ने ₹500 जीतकर तृतीय स्थान और आर्यन शर्मा ने ₹400 जीतकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अन्य विजेता रहे - कबीर पुर्बिया, किंजल जैन, दिव्या साह, प्रीत जोशी, सौरभ परमार और गौरिश अग्रवाल।

अंडर-19 वर्ग में तुषार डामोर ने ₹1000 जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रखर चपलोत ने ₹700 जीतकर द्वितीय स्थान, हिमांक सोनी ने ₹500 जीतकर तृतीय स्थान, आर्यन उंटवाल ने ₹400 जीतकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया और ऋद्धिश्री भोई ने ट्रॉफी प्राप्त की। सीनियर वर्ग में: भाव्या गहलोत ने ₹1000 जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, सुधाकर ने ₹700 जीतकर द्वितीय स्थान, हमेन्द्र सिंह माकवाना ने ₹500 जीतकर तृतीय स्थान और मेहुल मालीवाड ने ₹400 जीतकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अन्य विजेता रहे - लसोड़ प्रणय, उज्जवल तलसरा और रोहन पंचाल खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags