MLSU:निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


MLSU:निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

विश्वविद्यालय के मैदानों पर एथलेटिक्स, लॉन टेनिस, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल एवं बॉक्सिंग आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा
 
MLSU

उदयपुर 4 जून 2025। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के अनुरूप विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए खेलों के माध्यम से कार्य करता रहा है। साथ ही खेलों के माध्यम से सामाजिक सरोकार के रूप में युवाओं के विकास एवं उन्नयन के लिए भी कार्य करता रहा है।

यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल समाज के विभिन्न वर्गों के बालकों एवं युवा खिलाड़ियों के लिए आगामी 10 जून से 24 जून तक 15 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने जा रहा है। 

शिविर में विश्वविद्यालय के मैदानों पर एथलेटिक्स, लॉन टेनिस, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल एवं बॉक्सिंग आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षित व अनुभवी शारीरिक शिक्षकों एवं विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों द्वारा बालकों एवं युवाओं को शारीरिक क्षमता के विकास के साथ खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने हेतु खेलों का गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा।

शिविर में भाग लेने के लिए बालकों एवं युवा खिलाड़ियों को अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के कार्यालय से प्राप्त कर 5 जून, 2025 से 9 जून, 2025 तक दोपहर 1 बजे तक जमा करा सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal