MLSU: इंटर कॉलेज हॉकी प्रतियोगिता का आगाज
उदयपुर 10 दिसंबर 2025। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अन्तर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत सत्र 2025-26 में विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के तत्वावधान में अन्तर महाविद्यालयी हॉकी (पुरूष/महिला) प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह एम.बी. खेल परिसर में स्थित ग्राउंड पर हुआ।
आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी, समारोह की अध्यक्षता डॉ. नवीन नंदवाना, सह अधिष्ठाता, विश्वविद्यालय कला महाविद्यालय व विशिष्ट अतिथि प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत, अध्यक्ष, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल थे।
अतिथियों का स्वागत डॉ. नवीन नंदवाना सह अधिष्ठाता, विश्वविद्यालय कला महाविद्यालय ने किया। विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक के रूप में डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान व डॉ. भाविक पानेरी, विश्वविद्यालय चयन समिति सदस्य के रूप में डॉ. नाहर सिंह झाला व घनश्याम खटीक थे।
मुख्य अतिथि उदय लाल डांगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से हरसम्भव मदद के लिए तैयार है। खेल के विकास व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए विश्वविद्यालय के साथ मैं हमेशा तैयार हूँ। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का शुम्भारंभ किया। सभी टीमों के मैनेजर व कोच, निर्णायकगण एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
अन्तर महाविद्यालयी हॉकी (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता में 9 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में प्रथम दिन हॉकी (महिला) प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप पी.जी. महाविद्यालय, चितौड़गढ़ व विद्या भवन रूरल इंस्टीट्यूट के पहला मैच हुआ जिसमें विजयी शुरूआत करते हुए महाराणा प्रताप पी.जी. महाविद्यालय, चितौड़गढ ने मैच जीता। हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में कृष्णा कॉलेज, मावली ने ऐश्वर्या कॉलेज, उदयपुर को हराया। दूसरे मुकाबले में विश्वविद्यालय कला महाविद्यालय को राजकीय महाविद्यालय, सिरोही ने हराया।
#MLSU #UdaipurNews #UdaipurSports #RajasthanSports #CollegeSports #HockeyTournament #MLSUUpdates #UdaipurEvents #RajasthanUpdates #SportsNewsIndia
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
