सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में सुखाड़िया विश्वविद्यालय एव राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के संयुक्त तत्वाधान में चल रही भारतोलन प्रतियोगिता के राष्ट्रीय जूनियर एवं सब- जूनियर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता मैं देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया ।
कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से निश्चित रूप से उदयपुर में भारतोलन के प्रति एक सकारात्मक माहौल बनेगा और यहां के खिलाड़ी शहर और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी अपना परचम स्थापित करेगा।
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पी एस राजपूत ने बताया कि आज अलग-अलग भार वर्ग के खिलाड़ी की प्रतियोगिता संपन्न हुई। जिसमें 59 किलोग्राम भार वर्ग में झारखंड के मोहम्मद शक्रूउद्दीन ने कुल 532.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। वही हरियाणा के कुलदीप ने 505.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक तेलंगाना के भरत यादव ने 492.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
सब-जूनियर 66 किलोग्राम भार वर्ग में राजस्थान के चंद्र प्रकाश ओझा ने 600 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं हरियाणा के दीपक ने 550 किलो वजन उठाकर रजत पदक व दिल्ली के किशन ने 550 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
जूनियर 59 किलोग्राम भार वर्ग में कर्नाटक के आदर्श अत्तावर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 607.5 किलो किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के परमेश एस ने 605 किलो वजन उठाकर रजत पदक, केरला के अभीन बी ने 560 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीताl जूनियर 66 किलोग्राम भार वर्ग में पंजाब के संजय शाही ने 662.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, वहीं महाराष्ट्र के विजय फजल ने 652.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक व आंध्र प्रदेश के एम अशोक कुमार ने 620 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
74 किलोग्राम सब- जूनियर वर्ग में पंजाब के दलजीत सिंह ने 625 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, महाराष्ट्र के कुणाल ने 605 किलो वजन उठाकर रजत पदक व आंध्र प्रदेश के पी वी कृष्णा ने 573.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीताl
वही 74 किलोग्राम जूनियर वर्ग में मध्य प्रदेश के सुमित सिंह ने 702.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, तमिलनाडु के दिनेश ने 680 किलो वजन उठाकर रजत पदक व हरियाणा के सत्येंद्र ने 676 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l
महिलाओं के 52 किलोग्राम भार वर्ग में सब जूनियर वर्ग में झारखंड की बिपाशा सिंह ने 352 .5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक, केरला की अभिरामी ने 345 किलो वजन उठाकर रजत पदक व आंध्र प्रदेश की ए जोशना ने 337.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता l
52 किलो महिलाओं के जूनियर भार वर्ग में महाराष्ट्र की कामिनी ने 430 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, हरियाणा की कोमल ने 410 किलो वजन उठाकर रजत पदक एवं तमिलनाडु की मोहन प्रिया ने 377. 5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीताl
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal