MLSU की महिला क्रिकेट टीम ने कांस्य पदक जीता


MLSU की महिला क्रिकेट टीम ने कांस्य पदक जीता

सावित्रि बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण, बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल ने रजत पदक जीता

 
MLSU

उदयपुर 14 जनवरी 2025 । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की मेजबानी में अंतर विश्वविद्यालय वेस्ट जोन क्रिकेट प्रतियोगिता 2024-25 में मेजबान मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की टीम ने कांस्य पदक जीता।

आयोजन सचिव डॉ. भीमराज पटेल ने बताया कि लीग मैचों के अनुसार प्रतियोगिता में चारों पुल के नॉकआउट व लीग मैच के आधार पर शिवाजी यूनिवर्सिटी, विद्यानगर, कोल्हापुर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने कांस्य पदक, बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी, भोपाल ने रजत पदक तथा सावित्रि बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने स्वर्ण पदक जीता। 

ये चारों टीमें ऑल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिए जायेगी जो कि जेप्पियार यूनिवर्सिटी, चैन्नई में आयोजित की जायेगी।

आयोजन अध्यक्ष डॉ. वी. सी. गर्ग ने बताया कि पश्चिम क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयी क्रिकेट (महिला) प्रतियोगिता 2024-25 का समापन समारोह आज 14 जनवरी 2025 को एम.बी. खेल परिसर मे आयोजित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत, समारोह की अध्यक्षता प्रो. सुनीता मिश्रा, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय एवं विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल, उदयपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन मनोज भटनागर थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रो. सुनीता मिश्रा, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय ने विजेता खिलाड़ीयों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि मैदान पर मेहनत करने वालों को सफलता मिलती ही है, चारों विजेता टीमों के खिलाड़ी इसके प्रमाण है। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने कहा कि खिलाड़ी को यही मेहनत निरन्तर जारी रखनी चाहिए ताकि ऑल इण्डिया प्रतियोगिता में भी अच्छे परिणाम आयेगें। 

तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सभी विजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। प्रतियोगिता में बेस्ट बेस्टमेन का खिताब नंदिनी पालीवाल, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, बेस्ट बॉलर का खिताब भगवती गमेती, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और मेन ऑफ द सीरीज का खिताब हिमाली भट्ट, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय को दिया गया।

कार्यक्रम के अंत में आयोजन सह सचिव डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सह सचिव डॉ. हेमराज सिंह चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal