उदयपुर, 6 मई। मुस्लिम क्रिकेट लीग सीज़न 3 का समापन सोमवार को हुआ। उदयपुर रॉयल ने 166 रन बनाये और ओरिएंटल क्रिकेट क्लब को 124 पर ऑल आउट कर चैंपियन बना।
मुस्लिम क्रिकेट लीग के वसीम शेख, फ़राज़ अली ने बताया कि उदयपुर क्लब के मुनाफ़ शेख ने 76 और तोसिफ़ अरशद ने 39 रन बनाये ओरिएंटल क्रिकेट क्लब के ख़ान ने 3 विकेट लिये। इसके जवाब में ओरिएंटल क्रिकेट क्लब रन का पीछा करते हुए 124 रन पर ऑल आउट हो गयी।
उदयपुर रॉयल के गेंदबाज़ मोहम्मद शाकिर ने 3 विकेट तोसिफ़ अरशद और इमरान बेग ने 2 विकेट लिये समारोह में मुख्य अतिथि अर्थ डायग्नोस्टिक के सीइओ डॉ.अरविंदर सिंह, बडाला क्लासेज़ के डायरेक्टर राहुल बडाला, अर्थ डायग्नोस्टिक के डॉ ख़ुर्शीद, मुस्लिम लाइफ केयर के फाउंडर फ़िरोज़ ख़ान, अब्बासी लेक सिटी ट्रैवल्स के अब्दुल कादर ख़ान, अतिथि इंडिया फैशन के शानू ख़ान, सैयद टूर्स एंड ट्रैवल्स के अमजद अली, कुराबड के पूर्व प्रधान नत्थे ख़ान पठान, समाज सेवी वकार भाई, ज़ाहिर भाई, ग़ुलाम नबी भाई आदि मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal