उदयपुर की मायरा ने नेशनल रोलर स्केटिंग में जीता कांस्य पदक


उदयपुर की मायरा ने नेशनल रोलर स्केटिंग में जीता कांस्य पदक

500 मीटर रिंक रेस के फाइनल में कांस्य पदक जीता 

 
mayank soni

उदयपुर, 28 अक्टूबर। उदयपुर की मायरा त्यागी ने सीबीएसई नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 500 मीटर रिंक रेस के फाइनल में कांस्य पदक जीतकर स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है। 

कोच मयंक सोनी ने बताया कि पूर्व मे मायरा का सीबीएसई वेस्ट ज़ोन मे 2 स्वर्ण पदक जीत नेशनल मे चयन हुआ। कोच के मार्गदर्शन में रयान इंटरनेशनल स्कूल की मायरा ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम दिखाया। 

मायरा के पदक जीतकर उदयपुर लौटने पर स्वागत किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal