जम्मू कश्मीर में आयोजित होने वाली 33वी राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में उदयपुर से 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ।
उदयपुर टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सेक्रेटरी दिलशेर मोहम्मद ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 8 से 11 दिसंबर तक होने वाली 33वी राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उदयपुर से 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ। शाहरुख खान को पुरुष टीम की कप्तानी दी गई है वहीं पुरुष वर्ग में गोपाल सिंह देवड़ा,किशन डांगी के पी,शंकर डांगी। महिला वर्ग में गोमती गोमती व रीतु लोढ का चयन हुआ। सभी खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर किया गया। शाहरुख खान प्रशिक्षक व गोपाल सिंह देवड़ा और किशन डांगी यूनिक क्रिकेट एकेडमी में नियमित प्रशिक्षणार्थी है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal