रिमझिम बारिश में मैराथन के साथ राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आगाज


रिमझिम बारिश में मैराथन के साथ राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आगाज

मैराथन में विजेता को पदक प्रदान किये गये
 
merathon

उदयपुर 26 अगस्त 2024। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह के अंतर्गत आज प्रथम दिन प्रातः मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। रिमझिम बारिश और उदयपुर की शान फतहसागर की झील का नजारो के बीच खिलाडियो ने अपना दमखम दिखाया।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि मैराथन का शुभारम्भ अंतर्राष्ट्रीय एथलीट हमीदा बानू, समाजसेवी चन्दगुप्त सिंह, आकाश वागरेचा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर अन्तराष्ट्रीय जूडो प्रशिक्षक डॉ. हिमांशु राजौरा, कैयाक निश्चय सिंह एवं तनिष्का पटवा का सम्मान किया गया। साथ ही फीट इण्डिया की शपथ दिलाई गयी। 

खेल विभाग से नियुक्त नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि मैराथन में विजेता को पदक प्रदान किये गये। विजेता खिलाड़ियों में तीरंदाजी खेल से गतिक सुथार, श्रीपाल सिंह, अभिषेक गुजर, कार्यकिंग खेल से पार्थ चुण्डावत, देवेन्द्र, शगुन, एथेलेटिक खेल से नरेश, बलवीर, प्रमोद, कुश्ती खेल से अंकित, माही, पलक एवं बाक्सिंग खेल से मोहम्मद ज़ीशान, विश्वराज, परी, बास्केटबॉल खेल से निविदिता, शिवी, कनिष्का, बेडमिन्टन खेल से पार्थ, भावेया आन्नत, जूडो खेल से दिव्य, लक्ष्यराज, श्रीश्रीती, किक्रेट खेल से यश, दिव्य जैन, अमन, लॉन टेनिस खेल से रामलाल, कबीर, तैराकी से विधि, विद्वान, आलिया को मैराथन में मैडल से सम्मानित किया गया। प्रथम दिन सायः सत्र में ड्रैगन बोर्ड का आयोजन तेज बरसात होने के कारण रद्व किया इसे आगामी दिवस में करायी जायेगी। मंगलवार 27 अगस्त को विभिन्न वेश-भुषा में परम्परागत खेलो का आयोजन सतौलिया, रस्सा कस्सी, रूमाल झप्पटा (बालिका वर्ग), गिल्ली डण्डा, तीरंदाजी, बाक्सिंग एवं प्लेक खेलो का आयोजन महाराणा प्रताप खेलगांव प्रशिक्षण केन्द्र पर किया जायेगा।

प्रतियोगिता में स्थानीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को आमन्त्रित किया जायेगा साथ ही समसामयिक खेल स्वदेशी खेल की गतिविधियां भी की जायेगी। प्रतिभागी टीमों के नाम स्वतंत्रता सेनानी/देश के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों के नाम पर रखे जायेगे। सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को गाइडलाइन के अनुसार फिट इंडिया की शपथ दिलाई जायेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags