उदयपुर 1 फरवरी 2025 एसजीएफआई द्वारा एमजीजीएस सुन्दरवास, उदयपुर की मेजबानी में 29 जनवरी से शुरू हुई विद्यालयी 19 वर्ष छात्रा की 68 वीं राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए है मेजबान राजस्थान सहित झारखंड, उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है।
रविवार सुबह के सत्र में दोनों सेमीफाइनल मुकाबले होंगे एमबी "बी"ग्राउंड पर पहला सेमीफाइनल उत्तरप्रदेश व झारखंड के बीच होगा वहीं बी एन ग्राउंड पर दूसरा सेमीफाइनल राजस्थान व महाराष्ट्र के बीच आयोजित होगा। सेमीफाइनल मुकाबलों में हारने वाली दोनों टीमों का मुकाबला दोपहर बाद तीसरे स्थान के लिए होगा।
डीईओ लोकेश भारती के अनुसार इससे पहले शनिवार दिन को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिल्ली और महाराष्ट्र के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर बैटिंग ली थी लेकिन महाराष्ट्र चार विकेट से विजय रहा जिसमें रिया बनिया मैन ऑफ द मैच रही, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुकाबले में छत्तीसगढ़ में टॉस जीतकर फील्डिंग ली और दो रन से उत्तर प्रदेश विजय रहा जिसमें मैन ऑफ द मैच कात्यायनी रही।
मध्य प्रदेश और झारखंड के बीच हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड में टॉस जीतकर फील्ड ली और 5 विकेट से विजय श्री प्राप्त की, राजस्थान और हरियाणा में राजस्थान ने टॉस जीतकर बैटिंग ली और 39 रन से विजय श्री प्राप्त की जिसमें मैन ऑफ द मैच हैप्पी खिचड़ रही। मैच के दौरान राजस्थान टीम के चीफ डे मिशन डिंपल घोघरा तथा लेखाधिकारी अंकुर गर्ग भी उपस्थित रहे।
शनिवार सुबह हुए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जम्मू कश्मीर और एमपी का मुकाबला हुआ जिसमें जम्मू कश्मीर ने टॉस जीतकर बैटिंग ली और एमपी से 9 विकेट से हार गया इसके अंदर मैन ऑफ द मैच यशी बोहरे रही, दूसरा प्री क्वार्टर फाइनल आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच में हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ ने टॉस जीत कर फील्डिंग ली और 5 विकेट से छत्तीसगढ़ ने जीत हासिल करी इसमें मैन ऑफ द मैच चांदनी कुमारी रही।
तीसरा मैच वेस्ट बंगाल और हरियाणा के बीच में हुआ जिसमें हरियाणा ने टॉस जीतकर फील्डिंग ली और 9 विकेट से जीत हासिल करी उसमें हरियाणा की सारिका बेरवाल मैन ऑफ द मैच रही, सुबह का चौथा मैच उत्तराखंड और महाराष्ट्र के बीच हुआ उत्तराखंड ने बैटिंग टॉस जीतकर प्राप्त करी लेकिन महाराष्ट्र 10 विकेट से जीत गया महाराष्ट्र की आरोही बम्बोडे इस मैच की बेस्ट प्लेयर रही।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal