उदयपुर 18 सितंबर 2024। ज़िला शतरंज संघ उदयपुर द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय 1st उदयपुर प्रतियोगिता का समापन शोभागपुरा स्थित होटल सोलिटेयर में हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 9 चक्र खेले गये जिसमें राजस्थान, केरल, मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब, दिल्ली, बिहार, तमिलनाडु, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र के कुल 241 खिलाड़ियो ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल गारसिया (राज्यसभा सदस्य), विशिष्ट अतिथि उद्योगपति मांगीलाल लुणावत, डा. अंजू गिरी (मशहूर मनोवैज्ञानिक सलाहकार व इंटरनेशनल मेंटल हेल्थ प्रोवाइडर) व उद्योगपति और समाजसेवक मनमोहन राज सिंघवी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कुल 177 पुरुस्कार थे और 11 लाख की इनामी राशि वितरित की गई।
ज़िला शतरंज संघ पदाधिकारी व आयोजन सचिव स्वाति सरूपरिया ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता केरल के नितिन बाबू रहे, जिन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए महाराष्ट्र के महिंद्रकर इंद्रजीत को मात देकर कर 8 अंकों के साथ ख़िताब पर क़ब्ज़ा जमाया व 1 लाख का प्राइज जीता। उपविजेता गुजरात के अनादकत कर्तव्य रहे जिन्होंने केरल के अभिषेक टीएम को हराया व तीसरे स्थान पर बिहार के किशन कुमार रहे। चौथे से लेकर दसवे स्थान तक, केरल के करण जे पी , महाराष्ट्र के महिंद्रकर इंद्रजीत, दिल्ली के ईशान वाधवान, दिल्ली के हरीश शर्मा, बिहार के भूपनाथ, दिल्ली के अक्षत नेगी व यूपी के दिनेश के शर्मा रहे।
इसी प्रकार बेस्ट रेटिंग केटेगरी 1800 से 1651 में प्रथम पुरुस्कार बिहार के शुभम् कुमार को, द्वितीय पुरुस्कार दिल्ली के साइकत नाथ, तृतीय पुरुस्कार महाराष्ट्र के गड़ा ओम को मिला। बेस्ट रेटिंग केटेगरी 1650 से 1501 में प्रथम पुरुस्कार बिहार के साकेत कुमार को, द्वितीय पुरुस्कार महाराष्ट्र के अर्णव आशीष, तृतीय पुरुस्कार महाराष्ट्र के रेयांश वेंकट को मिला।
बेस्ट रेटिंग केटेगरी 1500 से नीचे में प्रथम पुरुस्कार राजस्थान के संजय सेन को, द्वितीय पुरुस्कार मध्यप्रदेश की नीमा इशिका को, तृतीय पुरुस्कार तेलंगाना के मधुसूदन वेगी को मिला । बेस्ट रेटिंग केटेगरी में प्रथम पुरुस्कार तेलंगाना की श्रीषा कंडी, द्वितीय पुरुस्कार महाराष्ट्र के प्रतीक मोदी, तृतीय पुरुस्कार गुजरात के ध्वनित मनोजकुमार ठाकोर को मिला।
बेस्ट वेटेरन केटेगरी में प्रथम पुरुस्कार वेस्ट बंगाल के के चटर्जी, द्वितीय पुरुस्कार तमिलनाडु के टी वि सुब्रमण्यम को, तृतीय पुरुस्कार झारखंड के अतुल बिहारी शरण को मिला। बेस्ट फ़ीमेल केटेगरी में प्रथम पुरुस्कार राजस्थान उदयपुर की अद्विका सरूपरिया, द्वितीय पुरुस्कार उड़ीसा की सौवना सोनाली जेना को, तृतीय पुरुस्कार महाराष्ट्र की मानसी तिलेकर को मिला।
बेस्ट राजस्थान केटेगरी में प्रथम पुरुस्कार उदयपुर के गीत जैन, द्वितीय पुरुस्कार जयपुर के ऋषि मुंदरा को, तृतीय पुरुस्कार उदयपुर के दिव्यांशु बाबेल को मिला। बेस्ट उदयपुर केटेगरी में प्रथम पुरुस्कार मोनिल मारू, द्वितीय पुरुस्कार प्लवित चंडालिया को, तृतीय पुरुस्कार रिशान जैन को मिला। U-15 गर्ल्स केटेगरी में प्रथम पुरुस्कार आन्ध्रप्रदेश की अमुखता गुण्टका को, द्वितीय पुरुस्कार श्रुति सरकार को, तृतीय पुरुस्कार हरियाणा की देवश्री शर्मा को मिला। U-15 बॉयज़ केटेगरी में प्रथम पुरुस्कार वेस्ट बंगाल के नीलाद्रि बनर्जी को, द्वितीय पुरुस्कार महाराष्ट्र के चिन्मय कन्नन को, तृतीय पुरुस्कार महाराष्ट्र के ओम दयानंद रामगुड़े को मिला।
U-13 बॉयज़ में प्रथम पुरुस्कार आंध्र प्रदेश की कोला भावन को, द्वितीय पुरुस्कार USA के वैद्यनाथन कन्नन को, तृतीय पुरुस्कार तेलंगाना के सुंदर द्विवीज़ को मिला, और U-13 गर्ल्स में प्रथम पुरुस्कार गुजरात की अर्पिता पाटनकर को, द्वितीय पुरुस्कार दिल्ली की वणिष्का रावत को, तृतीय पुरुस्कार गुजरात की श्रेया चिराग़ पटेल को मिला। U-11 बॉयज़ में प्रथम पुरुस्कार महाराष्ट्र की क्षितिज प्रसाद को, द्वितीय पुरुस्कार कर्नाटक के सुमन सैदीप को, तृतीय पुरुस्कार राजस्थान के रीषेंन जिलोवा को मिला, और U-11 गर्ल्स में प्रथम पुरुस्कार राजस्थान की आराध्य उपाध्याय को, द्वितीय पुरुस्कार गुजरात की मान्य अभिषेक ड्रॉलिया को, तृतीय पुरुस्कार वेस्ट बंगाल की यशश्री चक्रवर्ती को मिला।
U-9 बॉयज़ में प्रथम पुरुस्कार महाराष्ट्र की पर्व हकानी को, द्वितीय पुरुस्कार यूपी के गर्वित जैन को, तृतीय पुरुस्कार गुजरात के ध्वित तपनकुमार मेहता को मिला, और U-9 गर्ल्स में प्रथम पुरुस्कार महाराष्ट्र की आमाया रॉय को, द्वितीय पुरुस्कार उदयपुर की जैस्वी चौबीसा को, तृतीय पुरुस्कार श्रीया शम्बा बंदोड़कर को मिला। U-7 बॉयज़ में प्रथम पुरुस्कार उदयपुर के वियांश भटनागर को, द्वितीय पुरुस्कार उदयपुर के ही अयांश दलाल को, तृतीय पुरुस्कार उदयपुर के ही श्रेयान गुप्ता को मिला, और U-7 गर्ल्स में प्रथम पुरुस्कार जयपुर की तीशा ब्यादवाल को, द्वितीय पुरुस्कार जयपुर की श्रेयांशी जैन को मिला।
बेस्ट U-15 उदयपुर प्लेयर बॉयज़ में प्रथम पुरुस्कार उदयपुर के अमय जैन को, द्वितीय पुरुस्कार रिधान धनावत को, तृतीय पुरुस्कार गगन दक को मिला और U-15 उदयपुर प्लेयर गर्ल्स में प्रथम पुरुस्कार उदयपुर की हिमानी छापरवाल को, द्वितीय पुरुस्कार नेहल तलेसरा को, तृतीय पुरुस्कार रीथ्वी जैन को मिला।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal