उदयपुर आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी ने किया अनावरण
Udaipur, March 19, 2025: शहर में फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 'बीइंग फिट न्यूट्रिशन एंड वेलनेस क्लब' की आधिकारिक टी-शर्ट लॉन्च की गई। इस अवसर पर उदयपुर की आयुक्त प्रज्ञा केवलरामानी ने टी-शर्ट का अनावरण किया और क्लब द्वारा की जा रही स्वास्थ्य संबंधी पहलों की सराहना की।
'बीइंग फिट न्यूट्रिशन एंड वेलनेस क्लब' कि संस्थापक रानी पालीवाल ने बताया कि इस क्लब का उद्देश्य लोगों को सही खानपान और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि क्लब भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करता रहेगा।
इस कार्यक्रम में फिटनेस एवं न्यूट्रिशन से जुड़े कई विशेषज्ञ मोहित जोशी ( स्पोर्ट्स), पूनम चौहान, डॉ. मीनाक्षी गर्ग , पवम उदर ( डिकैथलॉन, उदयपुर), सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
टी-शर्ट लॉन्च के दौरान प्रज्ञा केवलरामानी ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित व्यायाम करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे क्लब समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने aमें अहम भूमिका निभाते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal