स्वर्ण पदक विजेता पदम श्री चौहान राष्ट्रीय स्तर पर चयनित


स्वर्ण पदक विजेता पदम श्री चौहान राष्ट्रीय स्तर पर चयनित

पदम श्री चौहान ने बालिका वर्ग 19 वर्ष 50 मीटर फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
 
padamshree chauhan

उदयपुर। उदयपुर की पदम श्री चौहान ने हाल ही कोटा में आयोजित 52वीं केंद्रीय विद्यालय संगठक खेलकूद प्रतियोगिता में तैराकी में स्वर्ण पदक हासिल किया है।

पदम श्री चौहान ने बालिका वर्ग 19 वर्ष 50 मीटर फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मूलतः बुधपुरा जिला चित्तौड़गढ़ की रहने वाली पदम श्री ग्रामीण परिवेश की बालिका है, जिसने प्रथम स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक हासिल करके केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ गांव बुधपुरा और जिला चित्तौड़गढ़ का नाम रोशन किया।

नेशनल कैडेट कोर में भी कई पदक प्राप्त कर चुकी पदम श्री चौहान अपने बड़े पिता संग्राम सिंह चौहान, एवं भारतीय खेल प्राधिकरण से सेवानिवृत्त वरिष्ठ कोच दिलीप सिंह चौहान से प्रेरित है।

मेवाड़ की धरती कि पदम श्री चौहान का एकमात्र लक्ष्य भारतीय सेवा में सर्वोच्च पद प्राप्त करके मेवाड़ और राजस्थान का नाम रोशन करना है। वर्तमान में पदम श्री वरिष्ठ कोच दिलीप सिंह चौहान के निर्देशन में तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal