उदयपुर । शहर के राणा प्रताप नगर ठोकर चौराहा स्थित रेलवे ग्राउंड पर 12 फरवरी से चल रही उदयपुर मुस्लिम प्रीमियर लीग-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को पख्तून्स क्लब व स्कॉर्पियन इलेवन के बीच में खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉर्पियन इलेवन ने 30 अवर के खेले गए मैच में 24.4 अवर में 10 विकेट खोकर 107 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 19.4 अवर में 7 विकेट के नुकसान पर ही पख्तून्स क्लब ने यूएमपीएल-2023 के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।
रेलवे ग्राउंड पर 12 फरवरी से चल रही उदयपुर मुस्लिम प्रीमियर लीग-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसके विशेष अतिथि उदयपुर जिला वक्फ बोर्ड चैयरमेन सलीम शेख, मुस्लिम मुसाफिर खाना सदर शराफत खान, अलीफ़ कॉन्स्ट्रंक्शन से सईद खान, होटल रहमानिया से मज़ीद खान, अंजुमन सचिव आबिद खान पठान, मनोनीत पार्षद फिरोज अहमद, नदीम खान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच प्रदेश सह संयोजक इरशाद चैनवाला, रणजी खिलाडी शफी अबरार, समाज सेवी गुलाम रसूल खान, तौकीर खान, नौशाद हुसैन, मोहसिन हैदर, वसीम खान, जुनेद अहमद, नूर मुहम्मद व डॉ. आदिल शेख ने अतिथि के तौर पर शिरकत की व खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम का संचालन एंकर नितिन दशोरा ने किया।
टूर्नामेंट के आयोजक नईम खान और आबिद रसूल खान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में शहर भर की 12 टीमों ने भाग लिया जिसकी एक खासियत यह रही कि इसमें स्थानीय व अनप्रोफेशनल खिलाड़ियों को मौका दिया गया ताकि प्रतियोगिता में नई उम्र के उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिल सके।
कार्यक्रम के अंत मे टूर्नामेंट के आयोजक नईम खान और आबिद रसूल खान ने सभी अतिथिगण व खिलाड़ियों का आयोजन को सफल बनाने मे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal