Powerlifting: महिला वर्ग में उदयपुर ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता


Powerlifting: महिला वर्ग में उदयपुर ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता

जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर
 
power lifting

उदयपुर 13 मई 2024। जिला पावरलिफ्टिंग संघ, उदयपुर के तत्वावधान में आज उदयपुर के गुरु गोविंद सिंह स्कूल सभागार में 43वीं राजस्थान राज्य जूनियर एवं 21 वीं राजस्थान राज्य सब-जूनियर एवं मास्टर पुरुष एवं महिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई l 

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली थे l समारोह की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद सामर ने की, विशिष्ट अतिथि दिनेश श्रीमाली, अजय गुर्जर थे l सभी अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

यह जानकारी देते हुए जिला पावरलिफ्टिंग संघ उदयपुर के सचिव विनोद साहू ने बताया कि पुरुष वर्ग में टीम चैंपियनशिप का ख़िताब गंगानगर ने जीता, डीग टीम उप विजेता रही l वहीं महिला वर्ग में उदयपुर ने टीम चैंपियनशिप का खिताब जीता, जबकि गंगानगर उप विजेता रहीl प्रतियोगिता में जूनियर स्ट्रांग मैन अजमेर के क्षेत्रपाल सिंह बने जबकि स्ट्रांग वूमेन सीमा कुंतल बनी।

प्रतियोगिता में उदयपुर के खिलाड़ी गौरव साहू ने तीन नए राज्य कीर्तिमान बनाकर 59 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। गौरव ने स्क्वेट, डेडलिफ्ट एवं कुल भार के तीन नए राज्य कीर्तिमान बनाएं। उन्होंने कुल 555 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। जबकि डीग के महेंद्र सिंह ने रजत पदक व नागौर के विष्णु पवार ने कांस्य पदक जीता।

66 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर के विनय सोनी ने दो नए राज्य कीर्तिमान बनाते हुए कुल 612.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता, गंगानगर के जसपाल सिंह ने रजत पदक व डीग के मयंक डागुर ने कांस्य पदक जीता l 74 किलोग्राम भार वर्ग में डीग के युवराज सिंह ने स्वर्ण पदक, गंगानगर के अनिल कुमार ने रजत पदक व भीलवाड़ा के पवन सोनी ने कांस्य पदक जीता l 

83 किलोग्राम भार वर्ग में अजमेर के क्षेत्रपाल सिंह ने स्वर्ण पदक, अलवर के विष्णु जादौन ने रजत पदक व धौलपुर के शिवम शर्मा ने कांस्य पदक जीता l 93 किलोग्राम भार वर्ग में गंगानगर के मनदीप सिंह ने स्वर्ण पदक, डीग के प्रिंस ने रजत पदक व जैसलमेर के मोहम्मद रेहान गोरी ने कांस्य पदक जीता l 105 किलोग्राम भार वर्ग में धौलपुर के हर्ष त्यागी ने स्वर्ण पदक, उदयपुर के युद्धवीर सिंह ने रजत पदक, गंगानगर के करण सिंह ने कांस्य पदक जीता l 120 किलोग्राम भार वर्ग में जोधपुर के महेश कुमार ने स्वर्ण पदक, गंगानगर के योगेंद्र सिंह ने रजत पदक व उदयपुर के कुशाग्र गुर्जर ने कांस्य पदक जीता l 120 किलो से अधिक भार वर्ग में अलवर के जितेंद्र शर्मा ने स्वर्ण पदक, गंगानगर के कृष्ण व्यास ने रजत पदक व जोधपुर के विश्ववर्धन सिंह ने कांस्य पदक जीता l

जूनियर महिला वर्ग में 43 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर की मानसी रावत ने स्वर्ण पदक, दोसा की लीना देवतवल ने रजत पदक, गंगानगर की कृष्ण ने कांस्य पदक जीता l 47 किलोग्राम भार वर्ग में भीलवाड़ा की दुर्गा कुमावत ने स्वर्ण, अलवर की प्रियांशी राजपूत ने रजत, उदयपुर की मानसी शर्मा ने कांस्य पदक जीता l 

52 किलोग्राम भार वर्ग में डीग की सीमा कुंतल ने स्वर्ण पदक, गंगानगर की जशनदीप कौर ने रजत व श्वेता कँवर ने कांस्य पदक जीता l 57 किलोग्राम भार वर्ग में गंगानगर की भूमिका ने स्वर्ण पदक, प्रज्ञा ओझा ने रजत पदक, अजमेर की रिंकू रावत ने कांस्य  पदक जीता l 63 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर की प्राची सोनी ने स्वर्ण पदक, चित्तौड़गढ़ की माया कँवर ने रजत पदक जीता l 69 किलोग्राम भार वर्ग में उजाला बिश्नोई ने स्वर्ण पदक, उदयपुर की मीमांसा जोशी ने रजत पदक, उदयपुर की गजल जैन में कांस्य पदक जीता l 

76 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा आचार्य ने स्वर्ण पदक, जोधपुर की स्नेहा गहलोत ने रजत पदक व जोधपुर की ही कोमल बिश्नोई ने कांस्य पदक जीता l 84 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर की हर्षी बोलियां ने स्वर्ण पदक, पाली की मिताली श्रीमाली ने रजत पदक व जोधपुर की चांदनी प्रजापत ने कांस्य पदक जीता l 84 किलो से अधिक भार वर्ग में उदयपुर की नीलम डांगी ने स्वर्ण पदक व गंगानगर की अमिसा ने रजत पदक जीताl

सब जूनियर महिला वर्ग में उदयपुर की साधना खोईवाल ने स्वर्ण पदक, जोधपुर की तेजस्विनी गहलोत ने रजत पदक, कोमल मीणा ने कांस्य पदक जीता l 47 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर की हंसीका कामोया ने स्वर्ण पदक, उदयपुर की ही अक्षरा पंवार ने रजत पदक, जोधपुर की कीर्ति वैष्णव ने कांस्य पदक जीता l 52 किलोग्राम भार वर्ग में उदयपुर की कीर्ति चौहान ने स्वर्ण पदक के साथ स्ट्रांग गर्ल का खिताब जीता l जयपुर की आकांक्षा कुमावत ने रजत पदक, अलवर की कीर्ति यादव ने कांस्य  पदक जीता l 

69 किलोग्राम भार वर्ग में गंगानगर की तनुष्का चौहान ने स्वर्ण पदक, उदयपुर की यशस्वीनी रेखिता ने रजत पदक व अलवर की नैंसी जांगिड ने कांस्य पदक जीता l 76 किलोग्राम भार वर्ग में जयपुर की रिया कंवर शेखावत ने स्वर्ण पदक , जोधपुर की दिव्यांशी ने रजत पदक व अलवर की अंजलीका ने कांस्य पदक जीता l 84 किलो से अधिक भार वर्ग में यष्टिका आचार्य ने स्वर्ण पदक व चित्तौड़गढ़ की दिव्या कुमावत ने रजत पदक जीता l 

मास्टर वर्ग में उदयपुर के अब्दुल हफीज, सोहन नलवाया, हरीश चावला, ओम सिंह चौहान, पायल नलवाया, दिनेश व्यास, एवं प्राची खुबचंदानी ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता जबकि राजकुमारी यादव ने रजत पदक जीता l सब जूनियर पुरुष वर्ग में 105 किलोग्राम भार वर्ग में शशांक रंगा ने स्वर्ण पदक , उदयपुर के चंद्रशेखर सेन ने रजत पदक व अलवर के सांकेत चतुर्वेदी ने कांस्य पदक जीता ।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal