उदयपुर के पुष्पेंद्र सिंह भारत की अन्डर-19 वर्ल्ड कप टीम में - जाने उनके बारे में


उदयपुर के पुष्पेंद्र सिंह भारत की अन्डर-19 वर्ल्ड कप टीम में - जाने उनके बारे में

 
Pushpendra Singh India Under 19 Team World Cup West Indies 2021

उदयपुर के पुष्पेंद्र सिंह को अगले माह वेस्ट इंडीज में आयोजित होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया है। पुष्पेंद्र सिंह राजस्थान के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका अन्डर 19 भारतीय टीम में चयन किया गया है।

पुष्पेंद्र का चयन बीसीसीआई अन्डर 19 चैलिन्जर टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर में हुआ था। इसमें किए गए बेहतरीन प्रर्दशन के आधार पर अब उन्हें टीम इंडिया में बतौर स्टैन्ड-बाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है।

ऑलराउंडर क्रिकेटर पुष्पेंद्र ने काल्विन के फाइनल में 4 विकेट लेकर उदयपुर को विजेता बनाया था। इसके बाद 2019 में हुई कूच बिहार ट्रॉफी में 24 विकेट और 210 रन बनाए थे। इसके बाद वीनू माकड़ ट्रॉफी में 10 विकेट और 150 रन बनाए थे। इसके आधार पर बीसीसीआई की चैलैंजर ट्रॉफी में चयन हुआ था। चैलेंजर ट्रॉफी में उन्होंने 52 रन और 4 विकेट लिए।

पुष्पेंद्र ने उदयपुर टाइम्स की टीम से बात करते हुए बताया कि उनकी स्कूलिंग सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल से हुई है। पुष्पेंद्र MLSU यूनविर्सिटी से B.A. की पढ़ाई कर रहे है। उनके पिताजी पुलिस में हेड कॉस्टेबल के पद पर है और मां गृहणी है। पुष्पेंद्र ने बताया कि उन्होंने बचपन से ही तय कर लिया था कि क्रिकेटर ही बनना है। क्रिकेट का शौकीन होने की वजह से महज 11 साल की उम्र से ही वन्डर सीमेंट क्रिकेट अकेडमी में ट्रेनिंग करना शुरु कर दिया था। उन्होंने बताया कि उनके आइडल भारतीय टीम के भुवनेश्वर कुमार और सुरेश रैना हैं।

उदयपुर टाइम्स को दिए वक्तव्य में उन्होंने बताए कि इस मुकाम को हासिल करने का श्रेय वह अपने माता पिता को देंगे, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया और हौसला बढ़ाया। उनके गुरु, कोच मनोज चौधरी के प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और सलाह की वजह से आज वे इस सबसे बड़े मंच पर देश के लिए खेलने का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं। पुष्पेंद का कहना है कि पिछले 2 साल में किए श्रेष्ठ प्रर्दशन का अब फायदा मिला है। बड़ा मौका मिला है तो देश के लिए अच्छा प्रर्दशन करने का लक्ष्य रहेगा।

चैलेंजर ट्रॉफी में पहली बार उदयपुर से खेले 3 युवा, ए टीम में खेल चुकी सोनल

इस साल उदयपुर की पहली महिला क्रिकेटर सोनल कलाल का चयन चैलेंजर ट्रॉफी के लिए इंडिया ए टीम में हुआ था। वहीं चैलेंजर ट्रॉफी में पहली बार उदयपुर से 3 खिलाड़ियों का चयन हुआ था, इनमें पुष्पेंद्रसिंह, अनिरुद्ध्सिंह और निखिल सचदेव शामिल है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal