एक बार फिर बढ़ी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन की तिथि


एक बार फिर बढ़ी राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन की तिथि  

खिलाड़ियों का पंजीकरण पर्याप्त नहीं होने के कारण बढ़ाई तिथि

 
Hockey Astro turf to come up in Khelgaon

लक्ष्य के जितने आवेदन नहीं होने के चलते अब खिलाड़ी 30 नवंम्बर तक आवेदन कर सकेंगे

राजस्थान में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन राजस्थान खेल विभाग की ओर से किया जाएगा। ग्रामीण खेलों को लेकर खेल विभाग की ओर से लम्बे समय से खेलों को भव्य बनाने के लिए खेल विभाग तथा खेल मंत्री और अधिकारी लगातार जुटे हुए है। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में पंजीयन की अंतिम तिथी को एक बार फिर से बढ़ा दिया है।

रुझान कम होने के चलते तीसरी बार इसकी तिथी को बढ़ाया गया है। ग्राम पंचायत, ब्लॉक जिला स्तर एंव राज्य स्तर इन खेलों का आयोजन किया जाना है। इसके लिए पंजीयन की तिथि 15 नवम्बर से बढ़ाकर 30 नवम्बर तक कर दी गई है। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के दौरान वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस बॉल क्रिकेट, कबड्डी शूटिंग बॉल पुरुष वर्ग और खो-खो महिला वर्ग की स्पर्धाएं होगी।

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों में पंजीयन की तिथि को 30 नवम्बर तक बढ़ाया गया है। पहले अंतिम तिथि 15 नवंम्बर थी। आपको बता दे कि सबसे पहले अंतिम तिथी 30 सितम्बर थी। उसके बाद 15 अक्टूबर और फिर 31 अक्टूबर के बाद 15 नवंम्बर और अब 31 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। लक्ष्य के जितने आवेदन नहीं होने के चलते अब खिलाड़ी 30 नवंम्बर तक आवेदन कर सकते है। 

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि खिलाड़ियों को आवेदन करने का एक बार फिर मौका मिला है। आवेदन प्रक्रिया को 30 नवम्बर तक बढ़ाया गया है। जिससे उम्मीद है कि जो खिलाड़ी आवेदन नहीं कर सके उनको एक ओर मौका मिला है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal