65 वें राष्ट्रीय कूडो स्कूल गेम्स के लिये राजस्थान टीम की घोषणा

65 वें राष्ट्रीय कूडो स्कूल गेम्स के लिये राजस्थान टीम की घोषणा

प्रशिक्षण शिविर कल से
 
65 वें राष्ट्रीय कूडो स्कूल गेम्स के लिये राजस्थान टीम की घोषणा
65 वीं प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 वर्ष के आयु वर्गो की श्रंखला में 28-28 बालक-बालिकाओं का चयन किया गया। 
 

उदयपुर 9 दिसम्बर 2019। 16 से 20 दिसंबर तक मध्यप्रदेश के सागर जिले में तीन वर्गो में आयोजित होने वाली 65 वें राष्ट्रीय कूडो नेशनल गेम्स प्रतियोगिता-2019 के लिये 56 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। टीम का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार 10 दिसंबर से उदयपुर में प्रारम्भ होगा। 

कूडो राजस्थान के अध्यक्ष एवं निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया,मुख्य परीक्षक भरत जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं निदेशालय राजस्थान बीकानेर के चयन प्रतिनिधि मुकेश पण्ड्या, सवीना ग्राम सिथत स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदीप नागदा,आयोजन सचिव एवं रेन्शी प्रीतम सेन सहित 6 सदस्यीय एवं चयन समिति ने दो दिन के चयन ट्रायल में 11 जिलो के 200 से अधिक कूडो खिलाड़ी बालक-बालिकाओं ने भाग लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें से 56 सदस्यों का चयन किया गया। 

राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस 65 वीं प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 वर्ष के आयु वर्गो की श्रंखला में 28-28 बालक-बालिकाओं का चयन किया गया। 

आयोजन सचिव प्रदीप कुमार नागदा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय टीम में सर्वाधिक संख्या उदयपुर के खिलाड़ियों की 14 बालक, 13 बालिकाएं, बीकानेर के 8-8 बालक-बालिकाएं, अलवर का 1 बालक-2 बालिकायें, श्रीगंगानगर 1 बालक,2 बालिकायें, धोलपुर का 1-1 बालक-बालिकायें, जालोर का 1 बालक, चुरू का 1 बालक एवं जोधपुर के 2 बालकों सहित कुल 28-28 बालक-बालिकाओं का चयन किया गया।   

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा 14 वर्ष के चयनित 10-10 बालक-बालिकाओं हेतु एवं माध्यमिक निदेशालय के 17 व 19 वर्ष वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ियों का प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर 10 से 14 दिसंबर तक उदयपुर में आयोजित किया जा रहा है। 

शिविर के मुख्य प्रशिक्षक एवं निदेशक अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त रेन्शी राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में 7 सदस्यीय राष्ट्रीय महिला एवं पुरूष का प्रशिक्षण दल इस शिविर में कूडो का एडवांस प्रशिक्षण देगा तथा राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये तैयार करेगा।

मेनारिया के नेतृत्व में तैयार किये गये आमंत्रित प्रशिक्षण दल में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं रेफ्री जज राजकुमार मेनारिया, राष्ट्रीय रेफ्री एवं प्रशिक्षक रेन्शी प्रीतम सेन, राष्ट्रीय रेफ्री एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विपाश मेनारिया, राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक श्रीमती चम्पा डामोर, राष्ट्रीय रेफ्री एवं कूडो ब्लैक बेल्ट सेम्पाए जगपालसिंह राठौड़, श्रीमती मंजू मनेारिया व सोनिका सेन को शामिल किया गया है। 

प्रशिक्षण के पश्चात राजस्थान विद्यालयी टीम 14 दिसंबर को सागर मध्यप्रदेश के लिये रवाना होगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal