उदयपुर/सूरत 16 नवंबर 2024। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एवं इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया (कीफी) द्वारा आयोजित 15वीं राष्ट्रीय कूड़ो चैंपियनशिप, निप्पोन् बूडो सोगो इंटरनेशनल इण्डिया के तकनिकी सहयोग द्वारा सम्पन्न 16वीं अक्षय कुमार अंतरराष्ट्रीय कूडो चेम्पियनशीप तीनों चेम्पियनशीप ट्रॉफी यहां लगातार 5वीं बार राजस्थान के सिर का ताज बनी ।
राजस्थान ने इंडोर स्टेडियम सूरत (गुजरात) में सम्पन्न एशिया की सबसे बडी व प्रतिष्ठित 16वीं "अक्षय कुमार कूड़ो चैंपियनशिप-2024" में राजस्थान 67 स्वर्ण 37 रजत एवं 58 कांस्य पदकों सहित 162 पर कब्जा कर फिर अपना परचम लहराया।
कूड़ो राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षक एवं निप्पोन् बूडो सोगो इंटरनेशनल NBSII के 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट शिहान राजकुमार मेनारिया ने बताया कि टीम राजस्थान ने मुख्य कोच रेन्शी विपाश मेनारिया के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन कर 5 से 7 नवंबर 2024 तक इंडोर स्टेडियम सूरत गुजरात में आयोजित 15वीं राष्ट्रीय कूडो चेम्पियनशीप में 57 स्वर्ण 25 रजत, 41कांस्य सहित 123 पदकों, 5वीं फेडरेशन कप चैंपियनशिप में 70 स्वर्ण, 35 रजत एवं 49 कांस्य सहित 154 पदकों हांसिल कर इतिहास रचा।
चेम्पियनशीप का उद्घाटन गुजरात के पुलिस कमिश्नर आई.पी. एस. अनुपम सिंह गहलोत ने दीप प्रज्वलित कर किया । अध्यक्षता किफी एसोसिएशन भारत के मुख्य कोच हान्शी मेहुल वोरा ने की ।
कूडो राजस्थान की सचिव सेंसेई सोनिका सैन ने बताया की समापन समारोह मुख्य अतिथी बॉलिवुड स्टार एवं कूड़ो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमेन शिहान् अक्षय कुमार, बॉलिवुड स्टार सुनील शेट्टी एवं परेश रावल सहित 'फिर हेरा फेरी' की स्टार तिकडी के साथ साथ केबिनेट मिनिस्टर जोगेश्वर गर्ग (मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार) व सूरत पुलिस कमिश्नर गहलोत ने विजेताओं को मेडल्स प्रदान कर सम्मानित किया ।अध्यक्षता कूड़ो महासंघ भारत के मुख्य कूड़ो कोच हान्शी मेहुल वोरा ने की ।
कूड़ो इन्डिया के रेफरी काउंसिल उपाध्यक्ष शिहान् राज ने बताया कि राजस्थान कूड़ो टीम के लड़ाके (फाईटर्स) शिवांश सरकार, मनवीर महंतो, धनसिंह बाघेल एवं लिनाश्री दशोरा (उदयपुर) तनिष्क सेन (बीकानेर) आराध्या राव (अलवर) रिशिता राॅय (जोधपुर) को 15 वीं अक्षयकुमार अंतरराष्ट्रीय चेम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान के जूनियर, सीनियर एवं सबजूनियर "बेस्ट फाइटर " अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसी के साथ राजस्थान लगातार 5वीं बार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए "अक्षयकुमार अन्तरराष्ट्रीय टूर्नामेंट" में सर्वाधिक मेडल पाने वाला राज्य बन गया। राजस्थान राज्य कूड़ो मुख्यालय उदयपुर पहुँचने पर कूड़ो खिलाड़ियों का फूल मालाओं और मिठाइयों से शानदार स्वागत किया गया। ढोल नगाडों व विजयी नारों के उद्घोष के साथ स्वागत जुलूस निकाला गया और कूड़ो राजस्थान के मुख्य प्रशिक्षण केन्द्र "सेंसेई कॉम्बैट एरिना , एस.आर.ए.एम.एम.ए. उदयपुर" पर सम्पन्न सम्मान समारोह में कूड़ो राजस्थान के खिलाड़ी, अभिभावक तथा खेल जगत के गणमान्य सम्मिलित हुए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal