राजस्थान ने स्कूल नेशनल हॉकी में स्वर्ण पदक जीत जीत रचा इतिहास

69वीं U-19 राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता में ओडिशा को रजत व पंजाब को कांस्य पदक 
 | 
फाइनल मुकाबले में 3-2 से जीत दर्ज की 

उदयपुर 17 जनवरी 2026। एसजीएफआई एवं पीएम श्री फतह स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर में चल रही 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय हॉकी प्रतियोगिता (19 वर्ष छात्र) में राजस्थान ने फाइनल मुकाबले में ओडिशा को 3-2 को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक पद कब्ज़ा किया वहीँ ओडिशा ने फर्स्ट रनर अप के रूप में रजत एवं पंजाब को द्वितीय रनर अप के रूप में कांस्य पदक विजेता घोषित किया गया। 

राजस्थान के पहली बार स्वर्ण पदक जीतने पर उदयपुर के हॉकी प्रेमियों में खुशी की लहर की लहर दौड़ गई। मैदान पर खिलाड़ी, कोच, दर्शक व आयोजक ने जमकर नाचते हुए जीत की खुशियां मनाई। 

Rajasthan Hockey

मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया द्वारा कवर किया फाइनल  का आंखों देखा हाल-

पहले क्वार्टर तक 0-0 दूसरे में राजस्थान ने पेनल्टी कार्नर को गोल में कन्वर्ट किया , एक और पेनल्टी कॉर्नर का मौका मिलने पर पेनल्टी कॉर्नर का मौका चूकने के बावजूद दूसरा गोल कर राजस्थान ने दूसरा गोल कर 2-0 से बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद हुए तीसरे क्वार्टर में राजस्थान ने तीसरा गोल कर दिया। राजस्थान के खिलाफ ओडिशा को पेनल्टी कॉर्नर का मौका मिला। लेकिन गोलकीपर की शानदार बचाव से ओडिशा गोल में कन्वर्ट नहीं कर पाया । ओडिशा को राजस्थान के खिलाफ एक के बाद एक तीन पेनल्टी कार्नर मिले । लेकिन ओडिशा के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाए। कुछ देर बाद ही ओडिशा को राजस्थान के खिलाफ एक और पेनाल्टी कार्नर मिला लेकिन गोलकीपर की शानदार ब्लॉकिंग से गोल नहीं कर पाए। हालाँकि कुछ मिनट बाद ही राजस्थान के खिलाफ ओडिशा को एक और पेनल्टी कॉर्नर का अवसर मिला जिसको बिना चुके गोल में कन्वर्ट करते हुए स्कोर 3-1 पर लाकर मैच को रोमांचक बना दिया। 

HOckey Match

चौथे क्वार्टर में दोनों टीमें एक दूसरे पर गोल करने का भरसक प्रयास करती रही। राजस्थान के खिलाफ ओडिशा को एक और पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे ओडिशा ने गोल में कन्वर्ट कर दिया स्कोर हुआ 3-2 करके मैच को बेहद रोमांचक बना दिया। कुछ देर बाद ही राजस्थान को  ओडिशा के खिलाफ पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन राजस्थान उसे गोल में कन्वर्ट नहीं कर पाई। इस प्रकार राजस्थान ने 3-2 से फाइनल मुकाबला जीतते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया और इतिहास रच दिया। 

मैच की समाप्ति के बाद सैकड़ो दर्शक मैदान में आए और उदयपुर के खिलाड़ियों को कंधों पर उठाकर प्रशिक्षक दिग्विजय सिंह राणावत एवं मैनेजर बलवंत चौधरी को को कंधों पर उठाकर  रहा शिक्षा अधिकारियों को अपने कंधों पर उठाकर नाचने लगे । 

Rajasthan Hockey

इससे पहले हार्डलाइन के मुकाबले में पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 6 -0 से  हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
 

#RajasthanHockey #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurTimesNews #UdaipurNews #U19NationalHockey #SchoolHockeyIndia #UdaipurSports #RajasthanSports #SGFIHockey #OdishaHockey #PunjabHockey #KhelgaonUdaipur #RajasthanYouthSports #NationalSchoolHockey #IndianHockey