उदयपुर 6 जनवरी 2025 । भोपाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की शूटिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार रजत पदक जीते।
टीम के चीफ डे मिशन रणवीर सिंह राणावत ने जानकारी दी कि व्यक्तिगत स्पर्धा में धनंजय भारिया ने एयर राइफल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। वहीं, बालिका पिस्टल टीम स्पर्धा में वैशाली जाखड़, जिया जाखड़ और कोमल खिलेरी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता में देशभर से 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। राजस्थान की बालक पिस्टल टीम ने 1217 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक एयर राइफल वर्ग में टीम ने 1094 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही।
राजस्थान दल का नेतृत्व चीफ डे मिशन रणवीर सिंह राणावत ने किया। टीम में कोच नरेंद्र सिंह शक्तावत और महेश चौधरी, मैनेजर दीपमाला, राज्यवर्धन सिंह चौहान और तकनीकी प्रभारी गोवर्धन सिंह शेखावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजस्थान टीम की इस सफलता ने राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी स्थान दिलाया और खिलाड़ियों के समर्पण व उत्कृष्ट प्रदर्शन को उजागर किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal