उदयपुर। राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता हेतु ग्रामीण ओलम्पिक खेलो के सफल आयोजन के लिए आज जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
जिसमें जिला कलक्टर द्वारा मुख्यालय से प्राप्त आदेशो के अनुसार राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलो का नाम परिवर्तन कर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलकूद प्रतियोगिता रखा गया। प्रतियोगिता का आयोजन इसी नाम से किया जाना है।
उक्त बैठक में जिला कलक्टर महोदय द्वारा सम्बन्धित सभी अधिकारीयो को निर्देशित किया कि राजीव गाँधी ओलम्पिक खेलो का उदयपुर जिले में ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सफल आयोजन करने हेतु मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त ग्राम पंचायत पर खेल मैदानो की उपलब्धता, स्थिति से अवगत कर वहाँ पर प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम स्तर पद एक शारिरीक शिक्षक नियुक्त किया जाए। जो कि सम्बन्धित सरपंच, पीईईओ, पटवारी, ग्राम सचिव, अल्पकालीन प्रशिक्षक से मिलकर प्रतियोगिता का सफल आयोजन करेगे।
साथ ही जिस ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत पर खेल मैदान कि स्थिति खेलने लायक नही है वे सम्बन्धित विकास अधिकारी से सम्पर्क कर इसकी सूचना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को सुचित करेगे जिससे की मैदानो का समतलीकरण का कार्य महानरेगा के अन्तर्गत जिला परिषद द्वारा शीघ्र किया जाएगा।
जिला कलक्टर द्वारा खेल अधिकारी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रस्तावित दिनांक 26.01.2022 को प्रारम्भ होने वाले राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक के शुभारम्भ होने वाले प्रत्येक ब्लॉक के एक-एक ग्राम पचायत स्तर प्रतियोगिता हेतु मैदान एवं ग्राम चिन्हित कर अवगत करवाया जाए।
पुलिस विभाग एवं चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि समस्त प्रतियोगिता के दौरान पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाए। जिला खेल अधिकारी द्वारा जिले में हुए समस्त रजिस्ट्रेशन राजस्व ग्राम से बनी खेलवार टीमो से अवगत किया जाए। जिला कलक्टर द्वारा सभी ब्लॉक प्रभारीयो को ब्लॉक स्तर पर भोजन, प्रचार प्रसार एवं अन्य व्यवस्था के सम्बन्ध में सरपंच से मिलकर व्यवस्था करना सुनिश्चित करेगे।
जिला कलक्टर द्वारा खेल अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रसार-प्रचार किया जाये। जिला परिषद कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस बैठक में अति. जिला कलक्टर, प्रशासन, ओ.पी. बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मयंक मनीष, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश आमेटा, जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल, अति. जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर जोशी, राजस्थान शारिरीक शिक्षक संघ के महामंत्री भेरूसिह राठौड, नगर विकास प्रन्यास के अधिशाषी अभियन्ता, समस्त विकास अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षक एवं खेल विभाग के समस्त प्रशिक्षक एवं अल्पकालीन प्रशिक्षक उपस्थित थे।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय राजीव गाँधी खेलकूद प्रतियोगिता उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम (गाँधी ग्राउण्ड) में आयोजित की जायेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal