उदयपुर। राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर संभाग द्वारा सात दिवसीय क्रिकेट महाकुंभ और खेलकूद प्रतियोगिता राजपूताना लीग सीजन वन का समापन रविवार को ठोकर चौराहा स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में किया गया।
समापन से पूर्व मैत्री क्रिकेट मैच राजपूत महासभा और लेक सिटी प्रेस क्लब के बीच खेला गया जिसमे प्रेस क्लब की टीम विजयी रही। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच राजपूताना क्रिएशन और ब्लैक पैंथर के बीच खेला गया। जिसमें राजपूताना क्रिएशन ने दस रनों से जीत हासिल की। इसके बाद समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। क्रिकेट मैच की उप विजेता टीम को 5001 रुपए और विजेता टीम राजपूताना क्रिएशन को 51 हजार और ट्रॉफी प्रदान की गई।
समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि दिलीप सिंह चौहान, कृष्णा कंवर गहलोत, मंजीत सिंह गहलोत, विजय सिंह कच्छवाहा, प्रद्युमन सिंह झाला, गजेन्द्र भंडारी, कुलदीप जोशी ,राजेंद्र सिंह पीपाड़ा का महासभा के अध्यक्ष संतसिंह भाटी, महासचिव प्रदीप सिंह भाटी, जय सिंह पंवार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लक्ष्मण सिंह राठौड़ उपाध्यक्ष ने मेवाड़ी पाग और उपरना पहना कर स्वागत किया।
इस दौरान कोषाध्यक्ष यशपाल सिंह,सहकोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोलंकी, सचिव हितेंद्र सिंह राठौड़, उप संगठन मंत्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़, प्रचार प्रसार सचिव सुरेन्द्र सिंह खिंची, उप प्रचार प्रसार सचिव चन्द्र सिंह भाटी, सांस्कृतिक सचिव करण सिंह, खेलमंत्री ज्ञानसिंह राजावत, युवा विंग के अध्यक्ष लोकराज सिंह, महिला विंग की अध्यक्ष रेखा चुण्डावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेखा चौहान, उपाध्यक्ष मनीषा राठौड़, भानु सौंलंकी, टीना राठौड़, रूकमणी कुंवर,सपना देवड़ा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal