रवि विश्नोई की टीम स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी जोधपुर ने वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी उदयपुर को हराया


रवि विश्नोई की टीम स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी जोधपुर ने वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी उदयपुर को हराया

ओपनिंग करने उतरे कप्तान रवि बिश्नोई ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए। जिसमें 1 चौका और 1 छक्का जड़ा
 
ravi vishnoi

फील्ड क्लब मैदान पर रविवार को मेवाड़ प्रीमियर टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ। पहले दिन स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी जोधपुर ने वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी उदयपुर को शानदार मुकाबले में 5 विकेट हराया। युवराज सिंह के अर्द्धशतक और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शुभम गढ़वाल की 40 रन की आतिशी पारी की बदौलत जोधपुर ने 18.5 ओवर में जीत हासिल की।

इंडियन टीम के स्पिनर और जोधपुर टीम कैप्टन रवि बिश्नोई ने टॉस जीतकर पहले फील्ड चुना। पहले बेटिंग करते हुए वंडर सीमेंट एकेडमी ने 5 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें सौरभ चौहान ने 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 बॉल पर 58 रन बनाए। वहीं रणजी प्लेयर और टीम के कैप्टन चन्द्रपॉल सिंह ने 18 गेंद पर 30 और अनिरुद्ध सिंह ने 23 पर 28 रन का योगदान दिया। जोधपुर की तरफ से कैप्टन रवि बिश्नोई और अजय धर्निया ने 2-2 विकेट और सुरेन्द्र ने 1 विकेट चटकाया।

मैदान में रवि बिश्नोई के साथ फोटो खिंचवाते उनके फैंस

लक्ष्य पीछा करने उतरी जोधपुर की टीम ने 5 विकेट खोकर 18.5 ओवर में जीत हासिल कर ली। युवराज सिंह ने 39 गेंद पर 60 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं राजस्थान रॉयल्स बल्लेबाज रणजी प्लेयर शुभम गढ़वाल ने धुआंधार 5 छक्के और 2 चौके की मदद से 13 गेंदों पर 40 रन की आतिशी पारी खेली। ओपनिंग करने उतरे कप्तान रवि बिश्नोई ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए। जिसमें 1 चौका और 1 छक्का जड़ा। फिर कैच आउट हो गए। ​वहीं आईपीएल प्लेयर प्रियम गर्ग ने 10 गेंद पर 20 रन और भानु पनिया ने 27 रन पर 39 रन बनाए। वंडर क्रिकेट एकेडमी की ओर से हितेश पटेल ने 3 विकेट लिए। जबकि चन्द्रपॉल व अनिरुद्ध सिंह को 1-1 विकेट मिला।

39 गेंद पर 60 रन बना प्लेयर ऑफ द मैच रहे युवराज

प्लेयर ऑफ द मैच युवराज सिंह को चुना गया। युवराज ने 39 गेंदों पर 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के लगाए। शुरुआती ओवरों में विकेट जाने पर जोधपुर टीम को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा था लेकिन युवराज और सौरभ के बीच लंबी साझेदारी ने जीत में अहम योगदान दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal