क्रिकेट में भविष्य तराशने सुशीला मीणा को गोद लेगा आरसीए: मन्नालाल रावत


क्रिकेट में भविष्य तराशने सुशीला मीणा को गोद लेगा आरसीए: मन्नालाल रावत

सांसद रावत और विधायक मीणा ने सुशीला को लेकर आरएसएससी के चैयरमैन नीरज के पवन से मुलाकात की थी

 
Sushila Meena

उदयपुर 6 जनवरी 2024 । क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर द्वारा किए ट्विट के बाद चर्चा में आई रामेर का तालाब गांव की बेटी सुशीला मीणा को क्रिकेट की तैयारी करवाने और उसके आगे का भविष्य निर्माण करने के लिए आरसीए सुशीला को गोद लेगा। 

उल्लेखनीय है कि उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत और विधायक कन्हैयालाल मीणा पिछले दिनों सुशीला मीणा के गांव रामेर का तालाब गए थे, जहां उन्होंने सुशीला और उसके परिवारजनों से बात की। रावत और मीणा ने सुशीला की खेल प्रतिभा को परखा। उसके साथ क्रिकेट भी खेला। उन्होंने उसकी पारिवारिक परिस्थितियों को भी देखा। 

सांसद मन्नालाल रावत ने बताया कि सुशीला की खेल प्रतिभा देखकर उनको लगा कि इस बेटी को आगे कोचिंग मिली तो यह देश दुनिया में मेवाड और राजस्थान का नाम कर सकती है। पिछले दिनों जयपुर प्रवास के दौरान रावत और मीणा ने राजस्थान स्टेट स्पोर्टस कौंसिल के चैयरमेन नीरज के पवन से सुशीला मीणा को लेकर चर्चा की और उसकी आगे की कोचिंग के लिए प्रयास करने का आग्रह किया। 

सांसद मन्नालाल रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुशीला मीणा की प्रतिभा को निखारने के निर्देश दिए। इस पर आरसीए ने सुशीला को गोद लेकर उसकी आगे की कोचिंग और अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने की जानकारी दी है। सांसद रावत व विधायक मीणा ने इस पर खुशी जताई है और  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा आरसीए का आभार जताया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal