शहरी-ग्रामीण ओलिंपिक की फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख


शहरी-ग्रामीण ओलिंपिक की फिर बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख

अब 15 तक कर सकेंगे

 
शहरी व ग्रामीण ओलंपिक

राज्य सरकार की ओर से होेने वाले शहरी व ग्रामीण ओलिंपिक में पंजीयन की आखिरी तारीख 15 जून कर दी गई है। इससे पहले यह 10 जून थी और तब तक उदयपुर जिले में 3 लाख लक्ष्य के मुकाबले दो लाख 84 हजार 700 पंजीयन हो चुके थे। इनमें ग्रामीण में दो लाख 38 हजार 688 एवं शहर में 46 हजार 12 युवा शामिल हैं।

नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि ग्रामीण व शहरी ओलिंपिक में होने वाले 7 खेलों में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी उत्साह दिखाते हुए अपना पंजीयन कराया है। ग्रामीण ओलिंपिक के लिए एक लाख 25 हजार 851 पुरुषों का पंजीयन हुआ है, जबकि महिलाओं का आंकड़ा एक लाख 12 हजार 837 है। शहर में 24 हजार 527 पुरुष और 21 हजार 485 महिलाएं पंजीकृत हैं। खास बात यह भी है कि गांव और शहर दोनों ही क्षेत्र में सबसे ज्यादा महिलाओं ने खो-खो में रुचि दिखाई है।

ग्रामीण में 36 हजार 8, जबकि शहर में 6 हजार 751 महिलाओं का पंजीयन हुआ है। इसी खेल में ग्रामीण से 318 व शहरी इलाकों से 89 पुरुषों का ही पंजीयन हुआ है। ग्रामीण में सबसे ज्यादा 77 हजार 205 पंजीयन कबड्डी के लिए हैं। शहर में यह आंकड़ा 10 हजार 382 हो गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal