4th Asian Para Games 2023 के लिए ऋषिराज राठौड़ चीन के लिए हुए रवाना


4th Asian Para Games 2023 के लिए ऋषिराज राठौड़ चीन के लिए हुए रवाना

"5 वर्षो से कड़ी मेहनत की है एवं विश्वास है कि वह देश के लिए अवश्य पदक जीतेंगे"- ऋषि राज राठौड़

 
asian para games in china rishi raj rathore is participating

उदयपुर,18 अक्टूबर। चीन में आयोजित होने वाले चौथे एशियाई पैरा खेलों में ऋषिराज राठौड़ भारतीय दल का हिस्सा बनेंगे। जिसके लिए भारतीय दल 17 अक्टूबर को दिल्ली से रवाना हुआ। वे 22 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली प्रतियोगीता में भाग लेंगे । 

इस प्रतियोगिता में ऋषिराज राठौड़ डिस्कस थ्रो में भाग लेंगे और 26 अक्टूबर को प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इस प्रतियोगिता में अपने चयन के लिए ऋषिराज राठौड़ ने विगत 5 वर्षो से कड़ी मेहनत की है एवं उन्हें विश्वास है कि वह देश के लिए अवश्य पदक जीतेंगे।

ऋषि राज राठौड़ की यह अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। पूर्व में भी राठौड़ कई बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, में भाग ले चुके हैं एवं कई पदक अपने नाम किए हैं। इनके पिता गोविन्द सिंह राठौड़ भूपाल नोबल्स संस्थान में कार्यरत हैं। इस मौके पर पैरालंपिक कमिटी आफ इंडिया, पैरा एसोशिएशन ऑफ राजस्थान व खेल प्रेमियों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं देकर विदा किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal