geetanjali-udaipurtimes

कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए है 
 
 | 

7 मई 2025। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आगामी इंग्लैंड दौरे से पूर्व टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान कर दिया है। IPL 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्‍लैंड जाएगी। इस दौरे पर भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्‍ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा। इस सीरीज़ से भारतीय टीम नए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत करेगी।

रोहित ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, 'सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया  मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा'

रोहित शर्मा के सन्यास के एलान का मतलब यह है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम एक नए कप्तान के साथ जाएगी। टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी। 38 वर्षीय रोहित शर्मा अपने करियर के दूसरे भाग में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक थे। हालांकि रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में बने रहेंगे। इससे पहले रोहित शर्मा इंटरनेशनल T20 क्रिकेट से भी संन्यास चुके हैं।

रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए है जिनमे 12 शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 2 विकेट भी लिए है । रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की कप्तानी की। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछली श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोर्डर-गावस्कर श्रृंखला के अलावा कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal