उदयपुर की समिष्टा और दिव्या ने कराटे में जीते कांस्य पदक


उदयपुर की समिष्टा और दिव्या ने कराटे में जीते कांस्य पदक

5 दिवसीय चतुर्थ कियो नेशनल कैडेट-जूनियर और सब जूनियर कराटे चौंपियनशीप-2025 प्रतियोगिता
 
karate

उदयपुर 17 जून 2025। उत्तराखंड के देहरादून में अयोजित 5 दिवसीय चतुर्थ कियो नेशनल कैडेट-जूनियर और सब जूनियर कराटे चौंपियनशीप-2025 प्रतियोगिता में उदयपुर की समिष्टा और दिव्या ने कांस्य पदक जीत के उदयपुर का नाम रोशन किया।

उदयपुर ज़िला के जनरल सेक्रेटरी और एक्सएमए राजस्थान के टेक्निकल डायरेक्टर संजू सिंह ने बताया की देहरादून में कल सम्पन्न राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में उदयपुर की क्रेडिट क्रांतिकारी (14/15) में समिष्टा गहलोत और सब जूनियर क्रांतिकारी में दिव्या (14) ने कांस्य पदक जीता। विजेता खिलाड़ियों का आज प्रातःराणा प्रताप नगर स्टेशन पंहुचने पर एवं बाद में उदयपुर जिला के हेड ऑफिस पंहुचनें पर जोदार स्वागत किया गया।

उदयपुर के सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के प्रेसिडेंट भरत शर्मा और जनरल सेक्रेटरी संजीव कुमार जांगड़ा ने शुभकामनाएं दी। इंडियन कराटे टीम के कप्तान अनिकेत गुप्ता और दीपिका दीवान एक्सएमए मार्शल आर्ट अकेडमी इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर अख्तर और दमन, नवीन, राज संचु और समस्त एक्सएमए में परिवार इंडिया और राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी अनिल कल्याण के उदयपुर पहुंचने पर उदयपुर जिला से पंकज चौधरी, नीलम मणि, तपन एवं समस्त उदयपुर जिला परिवार एवं एक्सएमए परिवार राजस्थान से  पार्थ वेद, कमलेश सेन, आदित्य सिंह, निमिषा कुमावत, मिहिर गर्ग, मनन पटेल, खिलाड़ियों के माता-पिता ने भव्य स्वागत किया।  

इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान के भिन्न-भिन्न जिलों  से करीबन 109 खिलाड़ियों ने भाग  लिया और पूरे भारतवर्ष से 30 राज्य से 2400 खिलाड़ियों ने भाग लिया था,जिसमें उदयपुर ने दो कास्यं पर कब्जा जमाकर उदयपुर का नाम रोशन किया। राजस्थान टीम कोच संजू सिंह उदयपुर से, रमेश सैनी सीकर से विशाल राणा जयपुर से इनके अलावा असिस्टेंट कोच भी हैं। राजस्थान के रेफरी/जज के रूप में निमाई हालदार, ललित बैरागी शामिल हुए थे।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal