लेकसिटी के संजय औदीच्य मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप के लिए रवाना


लेकसिटी के संजय औदीच्य मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप के लिए रवाना

लास वेगास (अमेरिका) में होने वाली मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप में भाग लेने वाले संजय औैदिच्य भारत से एकमात्र प्रतिभागी है

 
sanjay audichya

2019 में सिंगापुर में आयोजित मसलमेनिया एशिया चैंपियनशिप मे मॉडल एशिया खि़ताब के विजेता बने थे

2015, 2016 एवं 2019 में मसलमेनिया इंडिया चैंपियनशिप में मॉडल इंडिया एवं स्पोर्ट्स मॉडल इंडिया टाइटल के विजेता रह चुके है

उदयपुर। आगामी 20 व 21 नवंबर अमेरीका के लास वेगास शहर में आयोजित होने वाली मसलमेनिया अमेरिका चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये लेकसिटी उदयपुर के संजय औदिच्य आज अमेरीका के लिये रवाना हुए। इस प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले संजय औदिच्य एक मात्र भारतीय है।

लास वेगास में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में अमेरिका एवं फिटनेस अमेरिका श्रेणी में भाग लेने वाले संजय औैदिच्य भारत से एकमात्र प्रतिभागी है। मसलमेनिया पूरे विश्व में आयोजित होने वाली एक नेचुरल प्रतियोगिता है जिसके प्रति वर्ष पूरे विश्व मे 80 से भी ज्यादा शो आयोजित होते है। इनमे से चुने गये विजेता विश्व एवं यूनिवर्स चैंपियनशिप में भाग लेते है। इस प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार के एनाबोलिक एवं एस्टारोइड का प्रयोग वर्जित है।

sanjay audichya

इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी नेचुरल तरीके से फिजिक तैयार करते है। लास वेगास (अमेरिका) के गोल्डन नगेट होटल एवं कसीनो मे आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए 19 नवंबर को पूरे विश्व से भाग लेने आये प्रतिभागियों का ड्रग टेस्ट होगा। उसके परिणाम आने के बाद 20 नवंबर को अमेरिकी मीडिया एवं मेन फिजिक, फिटनेस फर्स्ट जैसी मैगज़ीन द्वारा प्रतिभागियों का इंटरव्यू होगा। 

21 नवंबर को 40 से भी अधिक देशों से आये प्रतियोगी मॉडल, फिटनेस, फिजिक, फिगर, क्लासिक जैसी अलग अलग श्रेणियों में अपना हुनर दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण ईएसपीएन चैनल पर होगा। इससे पूर्व संजय 2019 में सिंगापुर में आयोजित मसलमेनिया एशिया चैंपियनशिप मे मॉडल एशिया खि़ताब के विजेता बने थे। संजय 2015, 2016 एवं 2019 में मसलमेनिया इंडिया चैंपियनशिप में मॉडल इंडिया एवं स्पोर्ट्स मॉडल इंडिया टाइटल के विजेता रह चुके है।

संजय गत 19 एवं 20 जून को मियामी, फ्लोरिडा में आयोजित मिसलमेनिया यूनिवर्स चौंपियनशिप की पूरी तैयारी कर चुके थे तथा उन्हे 10 वर्ष का अमेरिका का वीसा भी प्राप्त हो गया था परन्तु कोविड की दूसरी लहर आने की वजह से अमेरिका की फ्लाइट का संचालन बंद होने के कारण संजय प्रतियोगिता मे भाग नहीं ले पाए थे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal