शहीद रजब अली टूर्नामेंट-2025 का आगाज़


शहीद रजब अली टूर्नामेंट-2025 का आगाज़

क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, केरम जैसी प्रतियोगिता

 
shaheed rajab ali tournament

उदयपुर 2 जून 2025 । दाऊदी बोहरा जमाअत एवं बोहरा यूथ संस्थान इकाई स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शहीद रजब अली टूर्नामेंट-2025 का आगाज़ हुआ।  आयोजन आगामी 2 जून से 14 तक आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में क्रिकेट, फुटबॉल, शतरंज, केरम जैसी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

bohra youth

संयोजक अदनान मशरकी ने बताया कि आउटडोर खेल क्रिकेट और फूटबाल प्रतियोगिता 2 जून से 4 जून तक नवरतन क्षेत्र स्थित ईडन कोर्ट के सामने इंफिनिटी मल्टी स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित की गई है।। वहीँ इनडोर गेम्स बोहरवाड़ी स्थित जमातखाना में 12 जून से 14 तक आयोजित किया जाएगा।

आउटडोर स्पोर्ट्स  

क्रिकेट में कुल 12 टीम है,  प्रत्येक टीम में 6-6 खिलाडी होंगे। एक मैच 6-6 ओवर का खेला जा रहा है। वहीँ फुटबॉल में भी 6-6 खिलाड़ियों की 6 टीम हिस्सा लेगी। क्रिकेट मैच और फुटबॉल मैच रात्रिकालीन आयोजित किये जाएंगे जिसका सीधा प्रसारण मलक अहमद मुहिब द्वारा यू ट्यूब पर किया जा रहा है।

shaheed rajab ali tournament

इनडोर गेम्स

इनडोर गेम्स में केरम, शतरंज, टेबल टेनिस, 10 वर्ष के कम उम्र के बच्चो के लिए एथलीट प्रतियोगिताएं जिनमे 100 मीटर, 50 मीटर, रिले रेस, लेमन स्पून रेस जैसी प्रतियोगिताए आयोजित की जाएगी। इनडोर गेम्स भी शाम के समय आयोजित किये जाएंगे।

shaheed rajab ali tournamanet

प्रतियोगिताओ के प्रायोजक एशियन फुटवियर-मावलीवाला, दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, वर्ल्ड ऑफ़ अटारा, नोबल बियरिंग्स, कत्थावाला ट्रेडर्स, हैप्पी स्टील्स, बाटलीवाला एंड संस, ज़ेहरा अब्बास अली भालमवाला, सादिक़ अली मुल्ला अली मोहम्मद एन्ड संस (टफ रोप्स), गुलाबजी कासमजी, हिंद मशीनरी एंड हार्डवेयर मार्ट, हिंदुस्तान Gyp, इनफिनिट सोलर पावर, किड्जी, मशरक़ी एंटरप्राइजेज, रिज़ीन आर्किटेक्ट, सुप्रीम फर्निशिंग, इक़रा इंस्टिट्यूट, एच अत्तारी एंड संस शामिल है।

shaheed rajab ali

शहीद रजब अली टूर्नामेंट-2025 के शुभारम्भ के अवसर पर दाऊदी बोहरा जमाअत के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सावाला, सचिव फ़िरोज़ टीन वाला, बोहरा यूथ संसथान के महासचिव युसूफ आरजी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के कमांडर मंसूर अली बोहरा, वरिष्ठ नेता आबिद हुसैन अदीब, दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष तौसीफ हुसैन, सीईओ समीना बानु मेहमूदा और समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal