उदयपुर 14 जून 2025। दाऊदी बोहरा जमाअत एवं बोहरा यूथ संस्थान इकाई स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शहीद रजब अली टूर्नामेंट-2025 का पहला चरण जहाँ 4 जून को समाप्त हुआ। वहीँ टूर्नामेंट का दूसरा चरण 12 जून को पुला स्थित वैंकुंठा अकेडमी तथा 13 जून को बोहरवाड़ी स्थित जमातखाने में सम्पन्न हुआ। दो दिनों तक चले इस इनडोर गेम्स में बैडमिंटन, केरम, शतरंज, टेबल टेनिस, 10 वर्ष के कम उम्र के बच्चो के लिए स्विमिंग, एथलीट प्रतियोगिताएं जिनमे 100 मीटर, 50 मीटर, रिले रेस, लेमन स्पून रेस जैसी प्रतियोगिताए आयोजित की गई।
संयोजक अदनान मशरकी ने बताया कि इनडोर गेम्स में बैडमिंटन, केरम, शतरंज, टेबल टेनिस, 10 वर्ष के कम उम्र के बच्चो के लिए स्विमिंग, एथलीट प्रतियोगिताएं जिनमे 100 मीटर, 50 मीटर, रिले रेस, लेमन स्पून रेस जैसी प्रतियोगिताओं के नतीजे इस प्रकार रहे
टेबल टेनिस
टेबल टेनिस में साहिल असद फ्लेक्स वाला विनर जबकि फरहीन अत्तारी रनर अप रही।
बैडमिंटन
16 वर्ष से कम आयु वर्ग में फरहान नाथ विनर जबकि हसनैन बोहरा रनर अप रहे। 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अफ़रोज़ मेहमूदा विनर जबकि अली अब्बास अत्तारी रनर अप रहे, महिला वर्ग में तसनीम लोहावाला विनर जबकि शाहीन नाथ रनर अप रही।
स्विमिंग
16 वर्ष से कम आयु वर्ग (गर्ल्स) में आफरीन अत्तरवाला विनर जबकि साहिरा फ्लेक्स वाला रनर अप रहे। 16 वर्ष से कम आयु वर्ग (बॉयज) में फरहान नाथ विनर जबकि ज़ुरेन बाटलीवाला रनर अप रहे। 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (मिक्स्ड) में तौसीफ राज विनर जबकि मसर्रत राज रनर अप रहे।
रेस
100 मीटर (3 -6) साल में मेराज साबुन वाला विनर जबकि शयान पच्चीसा वाला रनर अप रहे। 100 मीटर (7-10) साल में अहद अली पटवा विनर जबकि मुस्तफा हबीब रनर अप रहे। 50 मीटर (3 -6) साल में इब्राहिम बाटलीवाला विनर जबकि मेराज साबुन वाला रनर अप रहे। 50 मीटर (7-10) साल में अयान हसन हीतावला विनर जबकि मुस्तफा हबीब रनर अप रहे।
लेमन रेस (3 -6) साल में मेराज साबुन वाला विनर जबकि सकीना बाटलीवाला रनर अप रहे। लेमन रेस (7-10) साल में असफ़ा बेगवाला विनर जबकि सायमा बेगवाला रनर अप रहे।
रिले रेस
रिले रेस में अहद अली पटवा, हसन अब्बास सनवाड़ी, सबाह अहमद हीता वाला व ज़हाबिया टीडीवाला की टीम विनर रही जबकि मेहनाज़ पीपवाला, मुस्तफा नाथ, आयत खाखड़ और अली हैदर ताहिरी की टीम रनर अप रही।
केरम
जूनियर वर्ग में फरहान नाथ विनर जबकि अलीना राज रनर अप रही। सीनियर वर्ग में अशफ़ाक़ राज विनर जबकि फ़िरोज़ नाथ रनर अप रहे।
शतरंज
जूनियर वर्ग में युसुफ अली अत्तारी विनर जबकि मरियम होटल वाला रनर अप रही। सीनियर वर्ग में अशफ़ाक़ राज विनर जबकि अमन गोरच वाला रनर अप रहे।
इससे पूर्व 2 से 4 जून तक खेले गए मुकाबलों में क्रिकेट में Rassawala Hurricanes और फुटबॉल में Kathawala Ansar al Sharia FC चैंपियन बने। उन्होंने बताया कि आउटडोर खेल 2 जून और 4 जून को क्रिकेट की 12 टीमों के बीच मुकबले हुए जिनमे से 6 टीम नोकआउट में पहुंची थी। इन टीमों के मुकाबले के बाद फाइनल खेला गया। वहीँ फुटबॉल की 6 टीमों के लीग मुकाबलों के बाद चार टीम के बीच सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया।
Rassawala Hurricanes बने क्रिकेट चैंपियन
क्रिकेट में कुल 12 टीमों Rassawala Hurricanes, Noble Bears, Kz Knight Riders, Attari Titans, Infinite Chasers, Aeternum Ashaab e khaleel, Happy Steel Warriors, Iqra Royals Six, Gulab Tigers, Batliwala RCC, Rezeen Hitters और Mashraki Marvles ने हिस्सा लिया था।
इन 6 टीमों Rassawala Hurricanes, Iqra Royals Six, Gulab Tigers, Batliwala RCC, Rezeen Hitters और Mashraki Marvles के बीच मुकाबले खेले गए। नतीजों के आधार पर Rassawala Hurricanes और Batliwala RCC टीमों के बीच फ़ाइनल खेला गया। जिसमे पहले खेलते हुए Batliwala RCC ने निर्धारित 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाये जिसके जवाब में Rassawala Hurricanes ने 3.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर क्रिकेट चैंपियनशिप हासिल की।
Kathawala Ansar al Sharia FC बने फुटबॉल चैंपियन
फुटबॉल में कुल 6 टीमों Z A Noor stars, Hindustan Thunders, Supreme Royal Champions, Attara Attackers, Hind Avengers, Kathawala Ansar al Sharia FC के बीच मुकाबले खेले गए जिनमे से पहले सेमीफाइनल में Attara Attackers ने Supreme Royal Champions को हराया जबकि दुसरे सेमीफाइनल में Kathawala Ansar al Sharia FC ने Hind Avengers को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में Kathawala Ansar al Sharia FC ने Atara Attackers 2-0 से हराकर फुटबॉल चैंपियनशिप हासिल की।
प्रतियोगिताओ के प्रायोजक एशियन फुटवियर-मावलीवाला, दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, वर्ल्ड ऑफ़ अटारा, नोबल बियरिंग्स, कत्थावाला ट्रेडर्स, हैप्पी स्टील्स, बाटलीवाला एंड संस, ज़ेहरा अब्बास अली भालमवाला, सादिक़ अली मुल्ला अली मोहम्मद एन्ड संस (टफ रोप्स), गुलाबजी कासमजी, हिंद मशीनरी एंड हार्डवेयर मार्ट, हिंदुस्तान Gyp, इनफिनिट सोलर पावर, किड्जी, मशरक़ी एंटरप्राइजेज, रिज़ीन आर्किटेक्ट, सुप्रीम फर्निशिंग, इक़रा इंस्टिट्यूट, एच अत्तारी एंड संस, ऐटरनम मीडिया एवं मीडिया पार्टनर Udaipur Times.com शामिल है।
इस अवसर पर दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सावाला और सचिव फ़िरोज़ टीन वाला ने समस्त संयोजन टीम का धन्यवाद दिया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal