उदयपुर की बेटी शूटर कार्तिकीसिंह का भारतीय टीम में चयन


उदयपुर की बेटी शूटर कार्तिकीसिंह का भारतीय टीम में चयन 

जूनियर वर्ल्ड कप और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में लेंगी भाग

 
shooter kartiki singh shaktawat

कार्तिकी ने एशियन चैम्पियनशिप दोहा में सिल्वर और नई दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में कांस्य पहक अपने नाम किया

उदयपुर की बेटी शूटर कार्तिकीसिंह शक्तावत का चयन जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है। पिता अजय सिंह ने बताया कि शूटर कार्तिकीसिंह शक्तावत का चयन हाल ही में दिल्ली में हुई चयन ट्रायल के आधार पर हुआ है। इससे पहले कार्तिकी ने एशियन चैम्पियनशिप दोहा में सिल्वर और नई दिल्ली में हुए वर्ल्ड कप में कांस्य पहक अपने नाम किया था।

वर्ल्ड कप कजाकिस्तान में 25 अगस्त से 6 सितंबर तक और वर्ल्ड चैम्पियनशिप 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक पेरु की राजधानी लीमा में होगी। कार्तिकी ने कहा कि दोनों प्रतियोगिताओं में अपना बेस्ट करने का प्रयास करूंगी। ताकि शहर और देश के लिए सफलता मिल सके। इससे पहले 17 से 24 अगस्त तक दिल्ली में भारतीय टीम के लिए कैंप में भाग लेकर प्रतियोगिता की तैयारी करुंगी।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal