शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज


शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज

भारत को अब तक तीन मेडल

 
Swapnil Kusale

भारत के शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में देश को तीसरा मेडल दिलवाया। भारतीय  शूटर स्वप्निल कुसाले ने 451.4 का स्कोर किया है। उन्होंने भारत को पेरिस ओलिंपिक में तीसरा ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। 

इससे पहले मनु भाकर ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। स्वप्निल कुसाले ने 17 मई 2024 को भोपाल में आयोजित अंतिम चयन ट्रायल में 2024 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया। 

स्वप्निल कुसाले ने 153.3 (पहली सीरीज-50.8, दूसरी सीरीज-50.9, तीसरी सीरीज-51.6) का स्कोर किया। वह छठे नंबर पर रहे। इसके बाद प्रोन में उन्होंने 156.8 (पहली सीरीज-52.7, दूसरी सीरीज-52.2, तीसरी सीरीज-51.9) का स्कोर करते हुए खुद की पोजीशन बेहतर की। वह प्रोन के बाद 5वें नंबर पर पहुंच गए थे।

उसके बाद स्वप्निल कुसाले ने स्टैंडिंग में पहली सीरीज में 51.1 और दूसरी सीरीज में 50.4 यानी कुल मिलाकर 101.5 का स्कोर किया। यानी उनके पास कुल स्कोर 422.1 और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने एलिमिनेशन में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal