कोई दौड़ा, कोई गिरा, कोई सम्भल कर उठा और लक्ष्य की ओर बढ़ा


कोई दौड़ा, कोई गिरा, कोई सम्भल कर उठा और लक्ष्य की ओर बढ़ा

शुरू हुई 29वीं राज्य दृष्टिबाधित खेलकूद प्रतियोगिता
 
 
कोई दौड़ा, कोई गिरा, कोई सम्भल कर उठा और लक्ष्य की ओर बढ़ा
29 वीं राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज आज से हुआ। राजस्थान दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर और राजकीय प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय अंबा माता की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह विद्यालय परिसर में हुआ।  
 

उदयपुर। 29 वीं राज्य स्तरीय दृष्टिबाधित खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज आज से हुआ। राजस्थान दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद अजमेर और राजकीय प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय अंबा माता की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह विद्यालय परिसर में हुआ।  

उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष समिधा संस्थान के अध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, मुख्य अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य शैलेंद्र पंड्या, विशिष्ट अतिथि  सीबीओ गिर्वा मधु माथुर, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा लक्ष्मण सिंह, सीडब्ल्यूसी मेम्बर जिग्नेश दवे, दृष्टिहीन क्रीड़ा परिषद के सदस्य बाबूलाल वसीटा, सीताराम कुमावत, किशन शर्मा मौजूद रहे।

अंध विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. आभा शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन अम्बामाता स्तिथ कचेली तेली समाज के नोहरे में साधारण दौड़, एक टांग दौड़, तीन टांग दौड़, शतरंज, गोल फेंक, रस्सा कस्सी ओर अन्य खेल हुए। 

विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में दृष्टिहीन खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। खिलाड़ियों ने सभी खेल में बढ़ चढ़ कर उत्त्साह के साथ हिस्सा लिया। इस 2 दिवसीय प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजस्थान से करीब 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमे ऐसे भी खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल चुके है।

कल होंगे फाइनल मुकाबले

प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलो के फाइनल मुकाबले शुक्रवार को होंगे। इसके साथ ही दोपहर में विद्यालय परिसर में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमे विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ ही इस प्रतियोगिता में भोजन, आवास, जगह व अन्य सुविधाएं निःशुल्क प्रदान करने वाले भामाशाहों का भी सम्मान किया जाएगा।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal