बांसवाड़ा 10 नवंबर 2024। वनवासी कल्याण परिषद उदयपुर के तत्वावधान में रविवार को राज्य स्तरीय जनजाति फूटबाल व तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिला खेल स्टडियम में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री भगवान सहाय रहे। अध्यक्षता बड़ा रामद्वारा बांसवाड़ा के संत रामप्रकाश महाराज ने की। विशिष्ट अतिथि जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईड़ा एवं उदयलाल सुथार रहे।
आरम्भ में सभी टीमों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन की घोषणा सन्त रामप्रकाश ने की। खिलाडि़यों को खेल भावना की शपथ धनेश्वर मईड़ा ने दिलवाई।
कार्यक्रम में लालचंद रावत, लक्ष्मण मईड़ा, लालशंकर निनामा एवं विपुल भाई ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन विनोद पानेरी ने किया। कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष सतीश भण्डारी, अनिल शर्मा, कानाराम पंवार, ब्रिजमोहन सोलंकी, धुलीराम मईड़ा सहित खेल जगत से जुड़े कई लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी, प्रदेश सह मंत्री शंकर पटेल ने अतिथियों का परिचय करवाया। मंच व्यवस्था विभाग संगठन मंत्री नरेन्द्र कुमार के जिम्मे रही। कार्यक्रम में बाबूलाल परमार, धुलेश्वर, सुरेश परिहार, रमेश चरपोटा ने सहयोग किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal