जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर शुरू


जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर शुरू

15 दिवसीय प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर

 
sports

उदयपुर 22 जून 2022 । राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बुधवार से हुआ। 

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इस 15 दिवसीय प्रतिभा खोज ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महाराणा भूपाल स्टेडियम एवं महाराणा प्रताप खेलगांव मे किया जाएगा।। इसमें खेल विभाग द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।

हुसैन ने बताया कि हाल ही में आयोजित राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा 21 दिवसीय शिविर के फोलोअप में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर के निर्धारित कार्यक्रमानुसार महाराणा भूपाल स्टेडियम में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैण्डबाँल, कबड्डी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस, वुशू, जूडो, जिम्नास्टिक एवं भारोत्तोलन में आयोजित किया जा रहा है। 

वहीं महाराणा प्रताप खेलगांव में 8 खेलों में तैराकी, बॉक्सिंग, टेनिस, कुश्ती, शूटिंग तथा तीरंदाजी में आयोजित किया जाएगा। शिविर में बालक/बालिका खिलाडियों की आयु सीमा 12 से 18 वर्ष होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal