तैराकी एवं कायकिंग प्रतियोगिता का आयोजन


तैराकी एवं कायकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

वन्दे गंगा जल संरक्षण - जन अभियान

 
swimming

उदयपुर 13 जून 2025। वन्दे गंगा जल संरक्षण - जन अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को फतहसागर की पाल पर कायकिंग एवं केनोईग एवं महाराणा प्रताप खेलगॉव में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि जिला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर के तत्वावधान में सुबह फतहसागर में कायकिंग व केनोईंग प्रतियोगिता हुई। वहीं शाम को महाराणा प्रताप खेलगांव में तैराकी स्पर्धा हुई। दोनो प्रतियोगिता में लगभग 300 बालक बालिकाओं ने भाग लिया। 

vande ganga

डॉ. पालीवाल ने खिलाडियो को खेलो के साथ जल सरक्षण के बारे में जानकारी दी । साथ ही जल का दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका पर खिलाडियो को बताया एवं स्वच्छ रखने के उपाय भी बताये। तैराकी एवं कायकिंग प्रतियोगिता में परिषद के प्रशिक्षक एवं अभिभावक भी मौजूद थे। पालीवाल ने बताया कि 14 जून को लवकुश इनडोर स्टेडियम में जुड़ो तथा बैंडमिन्टन प्रतियोगिता होगी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal